HIndi language हिन्दी भाषा हमारी आन बान और शान

HIndi language

HIndi language हिन्दी भाषा हमारी आन बान और शान

HIndi language भानुप्रतापपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेलेगांव में हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए निबंध प्रतियोगिता, गीत गायन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

HIndi language निबंध प्रतियोगिता में सपना साहू प्रथम शशिकला नरेटी द्वितीय, भाषण प्रतियोगिता में लीना नाविक प्रथम पुष्पांजली कश्यप द्वितीय, गीत गायन प्रतियोगिता में दीपिका चालकी प्रथम प्रीति द्वितीय एवं चित्रकला प्रतियोगिता में पूजा जैन प्रथम एवं नोमिता शिवना द्वितीय स्थान पर रही।


HIndi language  इसके पहले प्राचार्य गौतमराम नायक के द्वारा ज्ञानदायिनी मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्पहार एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

HIndi language  मुख्यवक्ता के रूप में प्रमिला कोरेटी मैडम ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्दी भाषा भारत में सबसे ज्यादा और विश्व की चौथी सबसे ज्यादा लोगों के द्वारा बोले जाने वाली भाषा है। हमें इस पर गर्व है।

HIndi language  इस अवसर पर व्याख्याता बरसन राम साहू के द्वारा हिंदी में एक प्यारा सा गीत गाकर हिन्दी भाषा की महानता का बखान किया गया।

HIndi language  व्याख्याता के एल कटेंद्र के द्वारा मुहावरा एवं पीयूष बंजारे मैडम के द्वारा पहेली बुझा गया जिसमे सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा का आयोजन 
कार्यक्रम को सफल बनाने में व्याख्याता महेश साहू, पूकेश्वर साहू, खेमराज गंगासागर, रैनसिंह दर्रो, गायत्री भूआर्य, जागृति ध्रुव, लीनादेवी दुग्गा, किशोर साहू, विजेंद्र बंजारे एवं समस्त छात्र छात्राओं का सहयोग रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU