(Fraud of lakhs of rupees) नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की फर्जीवाड़ा, फरार आरोपी गिरफ्तार, देखिये Video

(Fraud of lakhs of rupees

(Fraud of lakhs of rupees) नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की फर्जीवाड़ा, फरार आरोपी गिरफ्तार

(Fraud of lakhs of rupees) सरायपाली। थाना प्रभारी आशीष वासनिक और उनकी टीम ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर फरार चल रहे आरोपी को 4 साल बाद रायपुर से पकड़ने में सफलता हासिल की है,दरअसल थाना सरायपाली में आवेदक उत्तम बारिक निवासी प्रेतनडीह द्वारा शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया कि ग्राम सलडीह चौकी बलौदा निवासी शशि कुमार तांडी और पदमराज यादव द्वारा उसकी पुत्री भारती बारीक का छत्तीसगढ़ शासन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान एम्स रायपुर में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 7, लाख रुपए ठगी कर ले लिया गया है तथा फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर धोखाधड़ी किया है !

(Fraud of lakhs of rupees) प्रार्थी द्वारा शशि कुमार तांडी तथा पदमराज यादव के विरुद्ध नौकरी लगाने के नाम पर 7, लाख रुपए रुपए ठगी करने की शिकायत जांच पर सही पाए जाने पर थाना सरायपाली में धारा 420,419,467,468,471,34 दर्ज कर विवेचना में लिया गया था !

प्रकरण के एक आरोपी शशी तांडी को दिनांक 21.जून.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था तथा दूसरा आरोपी पदमराज यादव घटना दिनांक से फरार था | विवेचना के दौरान थाना प्रभारी आशीष वासनिक को पता चला कि उक्त प्रकरण में फरार आरोपी पदमराज यादव जिसका वर्तमान में उसका मोबाइल लोकेशन रायपुर टिकरापारा बता रहा है !

(Fraud of lakhs of rupees) जिसपर तत्काल टीम बनाकर रायपुर रवाना किया गया |सरायपाली पुलिस स्टाफ द्वारा तत्काल रायपुर जाकर साइबर सेल के सहयोग से आरोपी को घेराबंदी कर धर दबोचा गया |पुछताछ में आरोपी ने अपना अपराध करना स्वीकार किया , जिसकी गिरफ्तारी कर विधिवत कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU