Follow traffic rules : यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 869 लोगों पर कार्यवाही उधर नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को फूल देखकर प्रोत्साहित.. देखिए वीडियो..

Follow traffic rules :

रमेश गुप्ता

Follow traffic rules : यातायात नियमों का पालन……

Follow traffic rules : भिलाई.. 2 दिनों के अंदर यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 869 लोगों के ऊपर चलानी कार्यवाही की गई । यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने वाले चालकों को फूल देख कर प्रोत्साहित किया गया !

Follow traffic rules : उल्लेखनीय है कि 12 दिसंबर को हुए सडक सुरक्षा समिति की बैठक में पुष्पेन्द्र मीणा, जिला दण्डाधिकारी दुर्ग एवं पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा सड़क दुर्घटनाओ का विश्लेषण के आधार पर पाया गया कि अधिकतर सडक दुर्घटना में मृतक के द्वारा दो पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना हेलमेट, शराब का सेवन कर वाहन चलाना, बिना सीट बेल्ट लगाये चार पहिया वाहन चलाना एवं नाबालिक के द्वारा वाहन चलाते पाये गये जिस पर भविष्य ऐसी सडक दुर्घटनाओ को रोकने के लिए 02 दिवस पूर्व वाहन चालको को समझाईस दिया गया था !

Follow traffic rules : आज दूसरे दिन पटेल चौक में पुलिस अधीक्षक, डॉ अभिषेक पल्लव ,एडिशनल एसपी संजय ध्रुव,दुर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत साहू एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर, थाना पुलगांव का बल तथा आईजी रिजर्व बल के द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुऐ पटेल चौक में 312 कार्यवाही किया गया साथ ही साथ जिले के कुल-10 ऐसे स्थानो का चयन किया गया जहां पर सडक दुर्घटनाएं पूर्व में अधिक हुई है। आज के इस अभियान कार्यवाही में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 10 स्थानो पर वाहन चेकिंग पाइंट लगाया गया !

Follow traffic rules : जिसमें बिना हेलमेट 198, तीन सवारी 94, शराब का सेवन 17, बिना सीट बेल्ट 148, एवं नाबालिक के द्वारा वाहन चलाते पाये जाने पर 12 कुल-469 कार्यवाही की गई यह कार्यवाही आगे निरंतर जारी रहेगा । यातायात पुलिस द्वारा जिले के 06 प्रमुख स्थान सूर्या मॉल चौक ,सिविक सेंटर ,पटेल चौक ,सुपेला थाना ,सिरसा गेट चौक में अस्थाई यातायात सहायता केंद्र का निर्माण किया गया।

Follow traffic rules : डीएसपी सतीश ठाकुर ने आम नागरिकों से कहां कि वाहन चलाते समय सदैव यातायात नियमों का पालन कर व करे ताकि स्वयं भी सुरक्षित रहे और सामने वाले को सुरक्षित आवागमन करने दे जिससे आप किसी गंभीर सडक दुर्घटना कि शिकार नहीं होगें।

2 thoughts on “Follow traffic rules : यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 869 लोगों पर कार्यवाही उधर नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को फूल देखकर प्रोत्साहित.. देखिए वीडियो..”

  1. Pingback: Bijapur News : त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 - aajkijandhara

  2. Pingback: Kasdol News : संभल कर चलिए , सड़क पर गड्ढे नहीं... गड्ढों पर सड़क है ! - aajkijandhara

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU