(Fit India Moment) फिट इंडिया मूमेंट पर प्रकाश डालते हुए जीवन में योग के महत्व

(Fit India Moment)

(Fit India Moment) फिट इंडिया मूमेंट पर प्रकाश डालते हुए जीवन में योग के महत्व

(Fit India Moment) भानुप्रतापपुर। शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय भानुप्रतापपुर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिन के द्वितीय दिवस के बौद्धिक परिचर्चा में शिविर निरीक्षक, समन्वयक बस्तर विश्वविद्यालय जगदलपुर डॉ डी.एल. पटेल द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना को लेकर सरकार के द्वारा नए नीतियों पर विस्तार से जानकारी साथ ही जीवन में योग के महत्व पे प्रकाश डालते हुए फिट इंडिया मूमेंट के बारे में व स्वरोजगार के बारे में जानकारी शिविरार्थियों को दिए।

https://fb.watch/hTQYGFwNwX/?mibextid=RUbZ1f

(Fit India Moment)  महाविद्यालय भानुप्रतापपुर के प्रभारी प्राचार्य श्यामानंद डेहरिया द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना “ग्रामीण विकास के लिए युवा” थीम पर मार्गदर्शन उद्बोधन करते हुए एनएसएस के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर उपस्थित कंगलू कुम्हार महाविद्यालय दुर्गुकोंदल के कार्यक्रम अधिकारी गोविन्द मंडावी व पूर्व छात्र नीरज कोसमा द्वारा शिविर में शामिल होकर शिविरार्थियों का उत्साह बढ़ाया।

(Fit India Moment)  इसके बाद मंचस्थ अतिथियों द्वारा शिविर दर्पण का लोकार्पण किया गया। इसके पूर्व प्रथम दिवस के बौद्धिक परिचर्चा पर महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी चन्द्रिका प्रसाद ठाकुर द्वारा शाररिक शिक्षा, योगा व के साथ कैरियर में क्रीड़ा की उपगोगिता पर प्रकाश डाला गया।

रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ललित नरेटी उपाध्यक्ष (युवा प्रभाग) सर्व आदिवासी समुदाय छत्तीसगढ़ व सदस्य योजना आयोग छत्तीसगढ़। अध्यक्षता हरेश चक्रधारी जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी कांकेर।

विशेष अतिथि के रूप में गोविन्द मंडावी कार्यक्रम अधिकारी महाविद्यालय दुर्गुकोंदल। खेमन मंडावी सहायक कार्यक्रम अधिकारी महाविद्यालय दुर्गुकोंदल। देवसिंह कांगे रेडक्रॉस प्रभारी महाविद्यालय दुर्गुकोंदल, अभिषेक ठाकुर सहायक प्राध्यापक महाविद्यालय भानुप्रतापपुर सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

(Fit India Moment)  सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मधुर गीत-नृत्य, के साथ नशा मुक्ति की गम्मत के माध्यम से लोगों शिक्षित करने का प्रयास किया और उपस्थित भीड़ ने भी शिवरथियों का खूब उत्साह बढ़ाया।

(Bijapur News Today) पक्की सड़क पर मिट्टी के मरहम पट्टी, देखिये Video

इस अवसर कार्यक्रम अधिकारी रितेश कुमार नाग, सहायक कार्यक्रम अधिकारी टुपेश कुमार कोसमा, स्नेहा रितेश नाग, योगेश कुमार यादव, देवेंद्र कुमार सिन्हा, बाबूलाल कोठारी, रविन्द्र कोर्राम सहित महादल नायक रैन सिंह कांगे, महादल नायिका दिव्या टांडिया आशा नेताम, राजेन्द्र कुमार उसारे, महेश सलाम, चिमेंद्र खड़हे, अमृत सलाम, कनिष्का राजपूत, आकाश राजपूत, अवनी श्रीवास्तव, तनवीर सेमले, कुंती आँचला, अंजु पुरामें, प्रतिभा साहु सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व स्वयंसेवक व स्वयंसेविका उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU