Education officer नवपदस्थ खंड शिक्षाधिकारी से सौजन्य मुलाकात कर किया गया स्वागत 

Education officer

Education officer  नवपदस्थ खंड शिक्षाधिकारी से सौजन्य मुलाकात कर किया गया स्वागत 

Education officer  चारामा !  आज  छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ब्लॉक चारामा के पदाधिकारियों ने नवपदस्थ खंड शिक्षाधिकारी  के.आर. साहू  से मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।

Education officer  ब्लाक चारामा के खंड शिक्षाधिकारी से शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं के बारे में भी चर्चा किया गया। जिसमें 01/05/2005 को संविदा शिक्षक को शिक्षाकर्मी के पद में परिवर्तित किया गया था, लेकिन ब्लाक चारामा में पद परिवर्तन तिथि में त्रुटि हो गया हैं। ब्लाक चारामा के शिक्षाकर्मियों की संविदा शिक्षक से शिक्षाकर्मी पद में पदेन तिथि 13/06/2005 से माना गया था !

Education officer जो कि शासन के आदेशानुसार पूरे छत्तीसगढ़ में 01/05/2005 हैं। जब पदोन्नति के लिए सूची बनाई गई तो चारामा ब्लाक के शिक्षक साथी अपने समकक्ष साथियों से सूची में पीछे हो गये थे। कुछ शिक्षक साथियों का 2013 में एक माह का वेतन भी शेष है। पूर्व में खंड शिक्षाधिकारी द्वारा उक्त वेतन को जमा करने की बात कहीं गई थी, लेकिन उचित कार्रवाई नहीं हो पाया।

Education officer अत: अभी तक एक माह का वेतन शेष रह गया है। उक्त समस्याओं पर खंड शिक्षाधिकारी के द्वारा विधिवत कार्यवाही करने की बात कहीं गई हैं। खंड शिक्षाधिकारी के.आर. साहू ने ब्लाक चारामा के सभी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति 100% तक हो तथा जो शिक्षक अतिरिक्त समय देकर बच्चों को पढ़ाते हैं, उन्हें सम्मानित करने की बातें कहीं हैं।

Education officer बोर्ड परीक्षाओं में ब्लाक के बच्चे प्रवीण्य सूची कैसे आयेंगे, इस पर भी चर्चा हुआ। वर्तमान में कुछ माह पहले संभागस्तरीय पदोन्नति सूची जारी हुआ था, जिसमें ऐसे सहायक शिक्षक साथी जो पदोन्नति की पात्रता रखते हैं, लेकिन किसी कारण वश पदोन्नति से उनका नाम छूट गया था और पदोन्नति से वंचित हो गये हैं। वे सभी खंड कार्यालय चारामा में आवेदन दे सकते हैं। उनके पदोन्नति की कार्यवाही को पूरा किया जायेगा।

Education officer आज के प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष अशोक गोटे, जिला सचिव टीकमचंद सिन्हा, प्रवक्ता प्रेमप्रकाश साहू, प्रांतीय मीडिया प्रमुख कमलेश गावड़े, ब्लाक अध्यक्ष चारामा मनोज सिन्हा, सुरेश प्रधान, ललन ठाकुर, विजय कोशरिया, बिहारी कोर्राम, माधव पटेल, श्याम सुंदर जुर्री और सदस्यगण शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU