Durg assembly elections :  दुर्ग जिले में 12 नामांकन निरस्त

Durg assembly elections :

Durg assembly elections  दुर्ग जिले में 12 नामांकन निरस्त

 

Durg assembly elections :  दुर्ग !  विधानसभा चुनाव के लिए कुल 115 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए। जिसमें आज मंगलवार को स्क्रूटिनी के दौरान कुल 12 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए।

बता दें कि निरस्त होने वाले नामो में पाटन विधानसभा क्षेत्र से अजय चंद्राकर जो आप पार्टी से हैं उन्हें 2 आवेदन होने से निरस्त किया गया। पाटन में कुल 19 नामांकन दाखिल हुए। वहीं भिलाई नगर में कुल 14 नामांकन दाखिल हुए जिसमें एक हरिचंद का नामांकन खारिज हुआ। दुर्ग शहर से कुल 29 नामांकन दाखिल हुए जिसमें सुरेन्द्र कुमार वर्मा का हस्ताक्षर व शपथ न होने तथा जसमीत सिंह के प्रस्तावक न होने से नामांकन निरस्त हुआ। दुर्ग ग्रामीण से कुल 16 नामांकन दाखिल हुए।

Kondagaon Police : कोण्डागांव पुलिस ने एक करोड़ से अधिक का सोना और नगद किया जप्त

जिसमें 1 लक्ष्मी वर्मा जो कि आम आदमी पार्टी से है निरस्त हुआ। तो वहीं वैशाली नगर से कुल 21 नामांकन दाखिल हुए जिसमें करीम अली खान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा गणेश कुमार हिमांशु भारतीय जनता पार्टी कुल 2 नामांकन निरस्त हये। अहिवारा से कुल 16 नामांकन दाखिल हुए जिसमें 5 नामांकन खारिज हुए। जिसमें रिशि टंडन जनता कांग्रेस, ओनी कुमार महिलांग भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राजन कुठैल कांग्रेस, संतोष कुमार बंजारे बसपा एवं अमर दास नारंगे शिवसेना पार्टी के नाम शामिल है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU