Dialogue Resolution Camp : गामावाड़ा, धुरली में पुलिस जिला प्रशासन ने संवाद समाधान शिविर का आयोजन

Dialogue Resolution Camp : गामावाड़ा, धुरली में पुलिस जिला प्रशासन ने संवाद समाधान शिविर का आयोजन

Dialogue Resolution Camp : गामावाड़ा, धुरली में पुलिस जिला प्रशासन ने संवाद समाधान शिविर का आयोजन

 

Dialogue Resolution Camp : दन्तेवाड़ा में अपराधों के रोकथाम एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ ही ग्रामीण स्तर की मुलभुत समस्याओं से रूबरू होने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से) के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार के मार्गदर्शन में थाना भांसी पुलिस एवं प्रशासन की टीम द्वारा आज दिनाकं 15.01.2023

Art Of Living Course : जिला कारागार मे आर्ट ऑफ लिविंग का कोर्स, कैदी हुए योग से परिचित

Dialogue Resolution Camp : को थाना भांसी क्षेत्रातर्गंत ग्राम गामावाड़ा में पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने संवाद एवं समाधान शिविर लगाकर ग्रामिणों की समस्याएं सुनी।


जनसंवाद एवं समाधान शिविर कार्यक्रम के तहत् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन, जिला दन्तेवाड़ा के नेतृत्व में एसडीओपी दन्तेवाड़ा राहुल उयके, निरीक्षक जयसिंह

खुंटे थाना प्रभारी भांसी एवं थाना स्टाफ तथा जिला प्रशासन की ओर से कुमार विश्वरंजन (भा.प्र.से.) एस.डी.एम दन्तेवाडा़ के नेतृत्व में श्रीमति यशोदा केतारप, तहसीलदार दन्तेवाडा़ सहित संबंधित हल्का पटवारी, ग्राम सचिव ,रोजगार सहायक की संयुक्त टीम ग्राम गमावाड़ा पहुंचकर ग्राम गामावाड़ा व धुरली के ग्रामीणों से मिलकर सर्वप्रथम

वर्तमान परिस्थियों एवं मुलभुत समस्याओं बिजली, पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा,राशन कार्ड, आधार कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, एवं स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी को सयुक्त टीम के समक्ष रखने को कहा गया। तथा स्कुल,आंगनबाड़ी, मलेरिया चेक-अप,मितानिनों पंचायत सचिव,पटवारी आदि के कार्यो की समीक्षा की गई तथा समस्याओ का मौके पर समाधान किया गया।

Best optical illusion : अरे…गजब देखिए न कैसे अपने आप बढ़ रहा इस फोटो के अंदर का ब्लैकहोल

पुलिस विभाग की ओर से पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दन्तेवाड़ा राहुल उयके एवं थाना प्रभारी भांसी जयसिंह खुटें के द्वारा वर्तमान मे घटित हो रहे सायबर अपराध, आनलाईन ठगी,एटीएम फ्राड, सोशल मिडिया के माध्यम से होने वाले अपराध,अभिव्यक्ति एप,महिलाओं व बाल विरूद्ध अपराध, गुड टच बैड टच,तथा सड़क दुर्घटनाओ से

बचने के लिये,यातायात के नियमों की जानकारी देकर इन अपराधों से बचाव के तरीके बताये गये।सुरक्षित यातायात हेतु वाहन चालन के दौरान,ओव्हर स्पीड से बचने, नशे की हालत मे वाहन नही चलाने हेतु समझाइश दी गई। इसी प्रकार अपराधो से दुर रहने तथा किसी प्रकार से कानुन को अपने हाथ में नही लेने, कानुन का पालन करने तथा गांव मे

आने वाले बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों व उनकी गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस व प्रशासन को दिये जाने हेतु जागरूक किया गया।
शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेने ग्रामीणों को समझाईश दी गई। ज्ञातव्य हो कि पुलिस एवं आम नागरिको के बीच की दुरी को कम करने तथा

पुलिस-प्रशासन एवं आम नागरिकों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के उद्धेश्य से हाल ही मे कलेक्टर,जिला दन्तेवाड़ा एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के द्वारा सयुंक्त कार्यालय दन्तेवाड़ा मे बैठक आयेजित किया जाकर पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम को गांव गांव जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने व त्वरित निराकरण करने के

निर्देश दिये गये थे। इस मौके पर गांव के पुजारी,गायता,पटेल,कोटवार,व गांव के अन्य वरिष्ठजनों को पुलिस विभाग की ओर से सम्मनित किया गया तथा अन्य जरूरतमंदो को कम्बल, तथा गमावाडा़, धुरली के युवा मितान के सदस्यों को क्रिकेट किट का वितरण किया गया। पुलिस एवं प्रशासन के संयुक्त टीम को एक साथ पाकर ग्रमीणों के चेहरे मे

खुशी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी। आम नागरिको से पुलिस द्वारा अपील किया गया गांव मे किसी भी प्रकार के असमाजिक गतिविधियों/अपराधिक गतिविधियां परिलक्षित होने पर तत्काल पुलिस को सुचना देवें तथा किसी भी प्रकार के बहकावे में न आवें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU