Daughters of bastar – बस्तर की बेटी नीलोफर खान ने यूपीएससी में किया कमाल

Daughters of bastar -

Daughters of bastar  यूपीएससी में टॉप टेन रैंक में आकर बस्तर का नाम किया रोशन

Daughters of bastar जगदलपुर !  एक समय था जब छत्तीसगढ़ जगदलपुर बस्तर को लाल आतंक के नाम से जाना जाता था अब बस्तर धीरे-धीरे बदल रहा है बस्तर की बेटियां लगातार कमाल कर रही हैं हर क्षेत्र में बस्तर की बेटियां उपलब्धियां पा रही हैं इस बार शहर के पथरागुड़ा की रहने वाली नीलोफर खान ने देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी को शानदार रैंक के साथ पास कर लिया है।

Daughters of bastar नीलोफर ने यूपीएससी के द्वारा इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेस के लिए ली जाने वाली आईईएस की परीक्षा तीसरे प्रयास में पास की और पूरे देश में नौवा रैंक हासिल किया है यह एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि बस्तर से आज तक इस परीक्षा में किसी को यह रैंक नहीं मिली है बस्तर से अब तक करीब आधा दर्जन युवा इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेस के लिए चुने गए हैं लेकिन उनकी रैंक टॉप टेन में नहीं रही नीलोफर शुरुआत से ही मेधावी छात्रा रही हैं !

Daughters of bastar उनकी पढ़ाई निर्मल विद्यालय में हुई है उनका सफर बेहद प्रेरणादाई है नीलोफर के पिता अब्दुल हमीद खान सीएएफ में असिस्टेंट प्लाटून कमांडर के पद पर कार्यरत हैं एवं माताजी सुगरा खान पेशे से शिक्षिका हैं, नीलोफर एक मिडिल क्लास परिवार से आती हैं और इसके बावजूद उन्होंने अपना संघर्ष जारी रखा और अपनी योग्यता के अनुरूप 2019 से तैयारी जारी रखी है !

Daughters of bastar नीलोफर ने इस बार पूरे देश में 9 वा रैंक हासिल करने का रिकॉर्ड बना दिया ऐसा करने वाली पूरे बस्तर संभाग में इकलौती युवा हैं टॉप टेन में नीलोफर का नाम आने के बाद उनके परिवार में माता-पिता और एक भाई के अलावा दोस्तों में खुशी का माहौल है नीलोफर अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU