Dantewada Today News : दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति को मदद!

Dantewada Today News : दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति को मदद!

Dantewada Today News : दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति को मदद!

अस्पताल में ले जाकर करवाया इलाज!

Dantewada Today News : दंतेवाड़ा (आज की जनधारा )13 अप्रैल2023 | दंतेवाडा सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति जो अंबेडकर पार्क के पास बेहोशी की हालत में गिरा पड़ा था उसे तीन पुलिसकर्मियों के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी सुबह 09:00 बजे राउंडअप के लिए निकली थी

https://jandhara24.com/news/152678/gita-gopinath-deputy-md-of-the-international-monetary-fund/

Dantewada Today News : कि अचानक अंबेडकर पार्क के पास एक व्यक्ति को बेहोशी की हालत में देखा तो उन्होंने तुरंत उसके पास जाकर उसे जगाने की कोशिश की पर वह नहीं उठा तो तुरंत उसे उठाकर पुलिस कर्मियों की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टरों ने कहा कि गर्मी और धूप की वजह से यह बेहोश हो गया था गुरुवार को अंबेडकर पार्क

के पास अचेत अवस्था में मिले युवक को पुलिस कर्मी द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया |
हालांकि अभी उसकी स्थिति ठीक है उस व्यक्ति का नाम राम अवतार बताया जा रहा है उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष है इस व्यक्ति की अभी तक नाम के अलावा कोई पहचान

नहीं हुई है जब डॉक्टर ने चेक किया और उन्हें जरा सी होश आई तो उन्होंने अपना नाम रामअवतार बताया और कुछ बोलने की हालत में नहीं था इसलिए आगे की जानकारी नहीं मिल पाई है |

Akshaya Tritiya Special 2023 : इस अक्षय तृतीया 7 योगों का महासंयोग…क्या रहेगा खास जरूर जानिए
बेहोश होने की वजह कारण बेहोशी मस्तिक में अपर्याप्त रक्त प्रभाव से संबंधित चेतना का एक अस्थाई नुकसान है |

इसे बेहोशी भी कहा जाता है | यह अक्सर तब होता है जब रक्तचाप बहुत कम ( हाइपोटेंशन) होता है और हृदय मस्तिष्क को पर्याप्त ऑक्सीजन पंप नहीं कर रहा होता है | यह हल्का या अंतर्निहित चिकित्सा स्थिति का लक्षण हो सकता है |

सिंकोप क्या है
मूर्छा जिसे बेहोशी भी कहा जाता है चेतना और मांसपेशियों की शक्ति का नुकसान है, जो तेजी से शुरू होने, कम अवधि और सहज स्वास्थ्यलाभ की
विशेषताएं है | यदि यह मस्तिष्क मे रक्त के प्रवाह में कमी के कारण होता है, आमतौर पर निम्न रक्तचाप कारण होता है | कई बार बेहोशी के पहले के लक्षण भी होते हैं जैसे

कि चक्कर आना, पसीना, पीला त्वचा धुंधली दृष्टि, मतली, उल्टी, या गर्मी की भावना, सिंकोप को मांसपेशियों के संकुचन एक संक्षिप्त प्रकरण से भी जोड़ा जा सकता है |

जब चेतना और मांसपेशियों की शक्ति पूरी तरह से नष्ट हो जाती है,तो इसे फ्रिसी कोप कहा जाता है | यह अनुशंसा की जाती है कि प्रिंसीकोप को सिंकोप के समान ही व्यवहार किया जाए |
इसी वजह से गर्मी में चक्कर आना और बेहोश हो जाना होता है |
और इसी हालात में उस व्यक्ति का गिर जाना और बेहोश होना की वजह यही है |

और उसी वक्त इन तीन पुलिसकर्मियों का पहुंचना उसकी जान बचाने के बराबर है |
ऐसे पुलिसकर्मी जो किसी भी वक्त लोगों की सहायता करने में मदद करते हैं उन्हें सम्मान देना चाहिए | जिन्होंने ऐसे नाजुक वक्त में उस व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचाई तीनो पुलिसकर्मी सिटी कोतवाली दंतेवाड़ा के हवलदार , रामनाथ चंदेल, सहायक आरक्षक रतन,और सिपाही हरीश नायर ने उस व्यक्ति की मदद कर उसे अस्पताल पहुंचाया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU