Dantewada breaking news : थाना  कटेकल्याण के ग्राम गुड़से में कत्ल की गुत्थी सुलझी,देखिये VIDEO 

Dantewada breaking news :

Dantewada breaking news थाना  कटेकल्याण के ग्राम गुड़से में कत्ल की गुत्थी सुलझी 

Dantewada breaking news दंतेवाड़ा !  थाना-कटेकल्याण क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुड़से पटेलपारा में दिनांक 04.07.2023 के रात्रि करीब 07 से 08 बजे के मध्य मृतक सुक्को कवासी पिता चप्पे कवासी उम्र-48 वर्ष ग्राम गुड़से पटेलपारा छ0ग0 को जादू-टोना करने के शक में आरोपी मासा मरकाम एवं गंगा कवासी उर्फ वंगा कवासी निवासी गुड़से के द्वारा धारदार हथियार से गले में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या करने पर ।

प्रार्थी बोटी कवासी के रिपोर्ट पर थाना- कटेकल्याण में अपराध क्रमांक 14/2023 धारा 302, 34 भादवि0 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले के आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशा-निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दन्तेवाड़ा राहुल कुमार उसके के हमराह स्टाफ घटना स्थल ग्राम – गुड़से पहुंचकर विधिवत् कार्यवाही करते हुए मामले के आरोपी मासा मरकाम साकिन पटेलपारा गुड़से एवं गंगा कवासी उर्फ हुंगा कवासी निवासी गुड़से करकापारा थाना कटेकल्याण जिला – दन्तेवाड़ा (छ0ग0) को पकड़कर हिरासत में लेकर पूछ-ताछ करने पर पाया गया कि जादू-टोना के शक में मृतक सुक्को कवासी को दोनो आरोपियों ने मिलकर टंगिया एवं धारदार कटरी से गला में वार कर जान से मारकर हत्या करना स्वीकार किया ।

Prime Minister : प्रधानमंत्री के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, एसपीजी की टीम भी सक्रिय

दिनांक 05.07.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। उपरोक्त आरोपियों के गिरफ्तारी में निरीक्षक अर्जुन पटेल थाना प्रभारी कटेकल्याण एवं सहायक उप निरीक्षक जयमंगल श्यामले, सुनिल एक्का, लच्छुराम भोगामी आरक्षक 477 सुधीर एक्का, 483 गिरधारी नेताम, 610 हिरालाल कवासी, सहायक आरक्षक 392 हन्हैया लाल यादव तथा छ०स० बल तुमकपाल की भूमिका सराहनीय रहा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU