Crime News : बरमकेला पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर 22 किलो गांजा समेत आरोपी को किया गिरफ्तार

Crime News :

Crime News : अवैध गांजा तस्करी पर कार्यवाही के लिए बरमकेला पुलिस की सतत निगरानी….

Crime News :  रायगढ़ । एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर जिला पुलिस की सजगता से गांजा तस्करों पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है । कल 28/07/2022 को डोंगरीपाली पुलिस के साथ ही बरमकेला पुलिस द्वारा गांजा रेड की तीन कार्यवाही किया गया जिसमें एक पल्सर मोटर सायकल, दो स्कुटी तथा 22 Kg अवैध गांजा जप्त किया गया है ।

वहीं आज जूटमिल पुलिस द्वारा युवक मोटरसाइकिल पर गांजा तस्करी करते युवक को ओड़िशा रोड़ गढउमरिया के पास नाकेबंदी कर पकड़ा गया है ।

also read : Wedding : शादी के झूठे दिलासे और फिर इंकार से युवती लगाई थी फांसी, प्रेमी गिरफ्तार….

थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद पटेल के नेतृत्व में की गई कार्यवाही पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम चांटीपाली दुर्गा मंदिर के पास मुखबिर सूचना पर गांजा रेड कार्यवाही कर दो आरोपी गुरुदयाल गुप्ता व साजन बर्मन दोनों निवासी मध्यप्रदेश को 10 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया है ।

दोनों युवक पल्सर मोटरसाइकिल में गांजा लेकर मध्य प्रदेश कटनी जा रहे थे । आरोपी 1. गुरूदयाल गुप्ता पिता रामदयाल गुप्ता उम्र 35 वर्ष 2. साजन बर्मन पिता धनीराम बर्मन उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी सिनगौडी थाना विजयहोगढ जिला कटनी म.प्र. का से कुल 10 किलो गांजा कीमत ₹80,000 और एक नया नंबर काले रंग का पल्सर बाइक कीमत ₹1,20,000 की जब्ती कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

वहीं मुखबीर सूचना पर शराब रेड़ कार्रवाई करने बरमकेला टीआई एल.पी. पटेल ग्राम चांटीपाली और माल्दा के बीच जंगल में घेराबंदी किया गया था । गांजा तस्कर पुलिस की घेराबंदी को भांपकर वाहन छोड़कर जंगल में भाग गये ।

पुलिस टीम जंगल में सर्चिंग किया गया नहीं मिले । गांजा तस्करों के बिना नंबर टीवीएस स्कूटी तथा होंडा एक्टिवा MP 32 MJ 8621 में 6-6 किलो गांजा बरामद हुआ है । थाना बरमकेला में दोनों स्कुटी वाहन के चालकों पर पृथक-पृथक धारा 20(B) एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई है ।

दोनों अज्ञात वाहन चालको से कुल 12 किलो गांजा कीमत ₹96000 तथा दोनों स्कूटी कीमत 170000 का जप्त किया गया है । टीआई एल.पी. पटेल के साथ गांजा रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक सोनसाय यादव, आरक्षक विजय यादव, अशोक पटेल, खिरोद भोय, चित्रसेन देवांगन की अहम भूमिका रही है ।

इसी क्रम में आज दिनांक 29/07/2022 को जूटमिल क्षेत्र में मुखबीर सूचना पर ओडिशा गढ़उमरिया मेन रोड रोड पर जूटमिल पुलिस आरआर एनर्जी फैक्टरी के सामने नाकेबंदी कर मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट्स में ओड़िशा से गांजा लेकर आ रहे युवक को रोके युवक ललित निषाद के कब्जे से जूटमिल पुलिस द्वारा 850 ग्राम गांजा कीमत ₹4000 बरामद किया गया है ।

आरोपी ललित निषाद पिता शखाराम निषाद उम्र 36 साल निवासी ग्राम कोर्रा थाना सरिया गांजा बिक्री करने लाना बताया । चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में गांजा रेड कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक विजयगोपाल, आरक्षक विनय तिवारी, बनारसी सिदार, धर्नुजय चंद बेहरा शामिल थे ।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU