Corona Again : दुनिया भर में एक बार फिर दस्तक दे रहा है कोरोना…लक्षण तो वही लेकिन नाम नहीं

Corona Again : दुनिया भर में एक बार फिर दस्तक दे रहा है कोरोना…लक्षण तो वही लेकिन नाम नहीं

 

Corona Again :भारत में कुछ समय के लिए कोविड मामलों की संख्या घटी तो कोविड-19 मामलों की संख्या फिर से बढ़ गई। भारत में कोविड-19 के साथ-साथ एच3एन2 भी है जो इन्फ्लुएंजा ए वायरस का भी मामला है।इसका मतलब है कि भारत में कोरोना और एच3एन2 के मामले बढ़ने से लोगों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं।

https://jandhara24.com/news/146484/government-job/

Corona Again :महाराष्ट्र में कोविड मामलों की संख्या एक ही दिन में दोगुनी हो गई और एक ही समय में 2 लोगों की जान चली गई। एक तरफ कोविड और दूसरी तरफ एच3एन2 के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने उचित उपाय करने की सलाह दी है. अब लोगों के मन में सवाल है कि दोनों वायरस के खतरे से कैसे बचा जाए? साथ ही आइए जानते हैं कि डॉक्टर्स इस बारे में क्या सोचते हैं।

 Dhamtari latest news 16 मार्च को महिला एवं बाल विकास, स्वच्छता तथा स्वास्थ्य स्थायी समिति की बैठक

H3N2 वायरस के बारे में पढ़ें H3N2 इन्फ्लूएंजा ए वायरस का एक उपप्रकार है। H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस एक संक्रमित व्यक्ति से स्वस्थ व्यक्ति में खांसने या छींकने से फैलता है। H3N2 संक्रमण के सामान्य लक्षण फ्लू जैसे ही होते हैं।

इस वायरस के लक्षण हैं बुखार या तेज ठंड लगना, खांसी, गले में खराश, नाक बहना या कुछ मामलों में नाक बंद होना, सिरदर्द और थकान। कुछ मामलों में उल्टी या दस्त भी हो सकता है। तीन हफ्ते तक बने रहने वाले इस वायरस का एक लक्षण सांस लेने में तकलीफ भी हो सकता है।

एच3एन2 से बचाव के उपाय: मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, साकेत के आंतरिक चिकित्सा निदेशक डॉ. रोमेल टिक्कू (Dr. Rommel Tickoo) ने कहा: ‘किसी भी अन्य वायरस की तरह, H3N2 वायरस से बचने के लिए उचित सावधानी बरतना आवश्यक है, मास्क का उपयोग करें, अपने हाथों को साफ रखें और संक्रमण

को रोकने के लिए अपने चेहरे और आंखों को बार-बार धोएं.’ बार को मत छुओ। लोगों ने मास्क पहनना और इसे गंभीरता से लेना भी बंद कर दिया है, लेकिन फेस मास्क फ्लू को फैलने से रोक सकता है और हानिकारक कणों को शरीर में प्रवेश करने से भी रोक सकता है, इसलिए मास्क भी पहनें।

चिकित्सक। रोमेल आगे कहते हैं कि “H3N2 फ्लू का वायरस संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से स्वस्थ व्यक्ति तक पहुंचता है. संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा बरतना जरूरी है. ऐसा करने के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें. सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनें. हाथ धोएं. अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं उन लोगों के संपर्क से बचें जिन्हें फ्लू है या फ्लू के लक्षण हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU