Competition : चारामा – राज्य स्तरीय मानसगान प्रतियोगिता का आयोजन

Competition :

Competition : जय रानी मॉ युवा समिति ग्राम ऑवरी के द्वारा राज्य स्तरीय मानसगान प्रतियोगिता का आयोजन

Competition चारामा। जय रानी मॉ युवा समिति ग्राम ऑवरी के तत्वाधान मे त्रिदिवसीय छग राज्य स्तरीय मानसगान प्रतियोगिता का आयोजन 24 दिसम्बर से किया जा रहा है। जिसका शुभांरभ 24 दिसम्बर शनिवार को मुख्य अतिथि नवली मीना मंडावी सदस्य जिला पंचायत कांकेर, अध्यक्षता मनाय गावडे ग्राम सरपंच, विशेष अतिथि अमिता बंजारे जनपद सदस्य, छबीलाल सिन्हा,खिम्मन सिन्हा, संत कुमार साहु, जीवन सिन्हा, अशोक यादव, महेश साहु, लखन सिन्हा, मकसुदन सिन्हा, धन्नुराम साहु, युवराज जैन, पप्पुराम सिन्हा, मनराखन पटेल, चिन्तामणी यादव, चुम्मन पाल की उपस्थिति मे भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर एवं ग्राम मैं शोभा यात्रा निकाल कर की गई।

Competition पहले दिन प्रतियोगिता मे छग के विभिन्न स्थलो की मानस मंडलियॉ शामिल हुई।जिनके द्वारा राम चरित मानस के सार को सुंदर भजन और प्रेम भरो शब्दो में पिरोकर सबके बीच रखा गया।

द्वितीय दिन भी ख्याति मानस मंडलियों ने अपनी प्रस्तुती दी,जिसमे धर्म ,संस्कार ,संकृति के महत्व को बताया गया।वही द्वितीय दिन रात्रि में दो दिवसीय राउत नाचा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ,जिसमे आई हुई सभी मंडली और प्रतिभागियों का समिति और ग्रामीणों के द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया।जिसके बाद नाचा प्रतियोगिता हुई जिसमे पहले दिन 04 दल चिखली धमतरी, आंवरी,नरहरपुर,बेवर्ती,ने अपनी झांकी के साथ प्रस्तुति दी।जिसका ग्रामीणों ने आनंद लिया।

Competition वही कार्यक्रम का समापन 26 दिसम्बर को मुख्य अतिथि श्रीमती सावित्री मनोज सिंह मंडावी, अध्यक्षता श्रीमती मनाय गावडे सरपंच, विशेष अतिथि नरेन्द्र यादव सदस्य गौ सेवा आयोग, ठाकुर राम कश्यप अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, हिरवेन्द्र साहु ,ललित नारायण गोटी, बिरेन्द्र मंडावी, गोपी सिन्हा, कन्हैया कांगे की उपस्थिति मे किया गया।आयोजन को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारी डोमार साहू,भूषण सिन्हा,राकेश जोशी, राजेश जैन,योगेश साहू,मुकुंद यादव,लक्ष्मण विश्वकर्मा,तिलेश्वर साहू,पवन यादव,संतोष डहरे,मनोज सेन,नरेंद्र यादव,सोहन सोनवानी,कोमल जोशी,पीतांबर साहू,घनश्याम साहू,यशवंत सिन्हा ,संत साहू,सहित ग्रामीणों और उद्घोषक अनवर सिंहसार का सहयोग रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU