Collector Nupur Rashi Panna : छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक पारंपरिक खेलों का शुभारंभ किया जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने

Collector Nupur Rashi Panna : छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक पारंपरिक खेलों का शुभारंभ किया जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने

Collector Nupur Rashi Panna : छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक पारंपरिक खेलों का शुभारंभ किया जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने

पारंपरिक खेल

Collector Nupur Rashi Panna : सक्ती छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक कार्यक्रम का आयोजन कसेर पारा आत्मानंद स्कूल मे 6अक्टूबर को किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना अध्यक्षता जिला शिछा अधिकारी विशिष्ट अतिथी मुख्य नगर पालिका अधिकारी

Also read  :Dantewada : घर वापसी अभियान से प्रभावित होकर 5 लाख के इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया

Collector Nupur Rashi Panna : मीथलेस अवस्थी तहसीलदार शिव कुमार डनसेना गबेल के द्वारा भारत माता सरस्वती माता राजीव गांधी के तैल चित्र पर पुष्प हार श्रीफल तोड़कर जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के द्वारा लंगडी दौड़ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मुख्यमंत्री

द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में 14 प्रकार के पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। पारंपरिक खेलों की यह प्रतियोगिता गांव से लेकर राज्य स्तर तक 6 स्तरों पर होगी।

Also read  :https://jandhara24.com/news/119408/big-breaking-31-killed-including-22-children-in-mass-shooting-outside-child-care-center/

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों को जागरूकता लाने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की शुरूआत राजीव युवा मितान क्लब स्तर से शुभारंभ हुआ इसके बाद जोन स्तर, पर विकासखंड, नगरीय

क्लस्टर स्तर, जिला, संभाग और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस प्रतियोगिता में युवा से लेकर बुजुर्ग भाग ले सकते है प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला कलेक्टर नूपुर राशी पन्ना ने प्रारंभ किया जो 6 जनवरी 2023 तक

होगी। जिसमे पुरूषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग स्पर्धा के साथ ही टीम एवं एकल स्तर पर प्रतियोगिताएं होगी। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में पारम्परिक खेल प्रतियोगिताएं दो श्रेणी में होंगी। इसमें दलीय श्रेणी गिल्ली डंडा, पिट्टूल,

संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, लंगडी दौड़ दौड़ गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ लम्बी कूद शामिल किया गया है

कलेक्टर नूपुर राशी पन्ना ने ओलंपिक खेल में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं से कहा कि हर बच्चों को जीत की आशा लेकर हर खेल को खेलना चाहिए जीत और हार एक की जरूर होती है और आप सभी खेलों की अच्छे से तैयारी करें ताकि अपने

नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से जीतकर जिला स्तर राज्य स्तर संभाग स्तर से खेल कर प्रदेश स्तर तक पहुंचे और अपने विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन करें इस अवसर पर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी साहू तहसीलदार शिवकुमार

डनसेना वार्ड पार्षद राम सजीवन देवांगन गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर स्वामी आत्मानंद प्राचार्य गबेल सहित राजस्व विभाग नगरपालिका शिक्षा विभाग तथा स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU