Chhattisgarh Breaking News : छत्तीसगढ़ में अधिकारी कर्मचारियों की हड़ताल हुई ख़त्म 

Chhattisgarh Breaking News :

Chhattisgarh Breaking News : दो सूत्रीय मांगो को पूर्ण किये जाने की आश्वाशन पर हड़ताल हुआ स्थगित

Chhattisgarh Breaking News : गरियाबंद ! छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक प्रदीप वर्मा महासचिव बसंत त्रिवेदीने बताया कि 22 अगस्त से अनवरत जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल जिसमे जिला गरियाबंद अंतर्गत विभिन्न संगठनों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे प्रांतीय टीम के कोर कमेटी दल द्वारा लिए गए  निर्णय के पश्चात् स्थगित कर दिया गया है !

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Chhattisgarh Breaking News : प्रांतीय टीम द्वारा 2 सूत्री मांगों पर आज कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के साथ हुई मुलाकात के बाद मुख्यमंत्रीसे फोनिक चर्चा के बाद फेडरेसन ने हड़ताल ख़त्म करने का फैसला किया है। इसके पहले कोर कमिटी की एक बैठैक इस मुख्यमंत्री की अपील आवर आश्वाशन पर चर्चा की गई।

Chhattisgarh Breaking News : जिसके बाद हड़ताल ख़त्म करने का फैसला लिया गया पिछले ३ दिनों से लगातार मुख्यमंत्री कर्मचारियों से अपील कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने अपील की थी की जनता की परेशानी को देखते हुए हड़ताल से वापस लौटे कर्मचारी पिछले १० दिंनो से हड़ताल पर थे।

इससे पहले कोर कमेटी की एक बैठक हुई, बैठक में मुख्यमंत्री के अपील और आश्वासन पर चर्ची की गयी, जिसके बाद हड़ताल को खत्म करने का फैसला लिया गया। इससे पहले कल भी जिला संयोजक और प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक हुई थी।

मांग पुरा करने के ठोस आश्वशन से जिला जिला गरियाबंद कर्मचारी अधिकारी में काफी संतोष है 3 परसेंट डी ए दीपावली के समय देने एवं रियास के साथ 1 वर्ष का डीए की राशि देने के फैसले के साथ साथ सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता हेतु कमेटी गठित करने से कर्मचारियों में काफी हर्ष है साथ ही कर्मचारियों ने शासन से उक्त मांगों पर गंभीरता से विचार करने व मांग पुरा करने हेतु धन्यवाद दिया गया है !

Chhattisgarh Breaking News :
Chhattisgarh Breaking News : छत्तीसगढ़ में अधिकारी कर्मचारियों की हड़ताल हुई ख़त्म

फेडरेशन जिला महासचिव बसन्त त्रिवेदी ब्लॉक संयोजक मनोज खरे, एमआर खान ब्लॉक संयोजक छोरा मुकेश साहू ब्लॉक संयोजक मैनपुर बहादुर लाल कश्यप ब्लॉक संयोजक देवभोग शिव कुमार सिन्हा ब्लॉक संयोजक फिंगेश्वर के साथ-साथ कन्हइया उपाध्याय पेंसन संघ सुदामा ठाकुर एनके वर्मा लखन साहू, पुरुषोत्तम चंद्राकर जितेश गजभिए केसर निर्मलकर सुरेखा तिवारी अनिता गजभिये युगल साहू होरी लाल शर्मा एल पी वर्माआरबी पटेल भगवान चंद्राकर छबि सिंह ठाकुर देवेश शर्मा पन्नालाल देव वंशी तेजस शर्मा गेंद लाल यादव नीलमणि दुबे बसंत मिश्रा महेश पटेल प्रकाश देवांगन थनवार ठाकुर महेष्वर दुबे, वाय. के. साहू,

Jagdalpur News Today साँसद बस्तर व विधायक ने कोलियागुड़ा से घोटिया तक सड़क निर्माण का किया भूमिपूजन

गणेश देवांगन, गैन्दलाल यादव, राजेश साहू, अनुज ठाकुर, सहित कर्मचारी संघटनों के सदस्य ने राज्य सरकार के ऐतिहासिक फैसले पर हर्ष व्यक्त करते है राज्य के मुख्य भूपेश बघेल के साथ-साथ कृषि मंत्री रविंद्र चौबे एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कोमल वर्मा के साथ-साथ सभी संगठनों के प्रांतीय को सादर धन्यवाद देते हुए 2 सूत्री मांगों को पूर्ण कराने पर हार्दिक बधाई एवं आभार व्यक्त किया गया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU