Charama cg news जय अंबे मां गरबा समिति के द्वारा अंतिम दिन की गई 51 दियो की महाआरती

Charama cg news

Charama cg news गरबे के अंतिम दिन हुई 51 दियो की महाआरती

Charama cg news चारामा ! जय अंबे मां गरबा समिति के द्वारा नवरात्र के नवमी और अंतिम दिवस पर 51 दियो की भव्य आरती की गई।आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।जिसके बाद प्रतिदिन की तरह गरबा हुआ।

Charama cg news क्योंकि अंतिम दिन गरबा का आयोजन था इसलिए समिति की ओर के द्वारा महा भंडारा स्वरूप गरबा के दौरान प्रसाद का वितरण किया गया। और 1:00 बजे रात्रि तक गरबा का चलता रहा ,बच्चों के द्वारा सबसे ज्यादा गरबा नृत्य का आनंद लिया ।

Charama cg news  प्रतिदिन गरबा में कम से कम 300 से 400 से अधिक की संख्या में लोग गरबा का आनंद लेने पहुंचते रहे वहीं अंतिम दिनों में या संख्या कम से कम 600 से 700 तक पहुंच गई। दिनोंदिन प्रतिवर्ष गरबा किरण अकता पर आयोजन वेद होते जा रहा है और लोगों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है समिति के अध्यक्ष स्वदेश शुक्ला ने समिति के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले 17 वर्ष से गरबा का भव्य आयोजन समिति के द्वारा कराया जा रहा है, जिसमें बच्चे से लेकर हर उम्र के लोग शामिल होकर गरबा का आनंद लेते हैं।

Charama cg news मां की भक्ति स्वरूप गरबा किया जाता है। और सभी के सहयोग से यह आयोजन होता है ।जिसे भविष्य में और भव्य रूप से किया जावेगा। समिति की ओर से सभी समिति के सदस्य जिनके द्वारा आयोजन को सफल बनाने में अपना आर्थिक और शारीरिक मानसिक सभी प्रकार से सहयोग प्रदान किया !

Charama cg news सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।वही शरद पूर्णिमा के दिन प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी एक दिवसीय गरबा का आयोजन समिति की ओर से 9 अक्टूबर को रात्रि 8:00 बजे से किया जाएगा और रात्रि में खीर प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU