chaitra navratri मंदिर में नवरात्रि की तैयारी जोरों पर

chaitra navratri

chaitra navratri मंदिर में नवरात्रि की तैयारी जोरों पर

 

chaitra navratri नारायणपुर। जिले के देवी मंदिरों मे चैत्र नवरात्र की तैयारियां शुरू हो गई है , मंदिरों की साफ़ सफाई , लिपाई पोताई का कार्य भी अंतिम चरण पर है | 22 मार्च को विधि विधान से देवी की पूजा अर्चना की जायेगी |

स्थानीय गढ़गुडरा पहाड़ी मंदिर , माता मंदिर , कोट गुडीन मंदिर , शीतला मंदिर , गायत्री मंदिर , राजटेका मंदिर कोकोडी आदि मंदिरों मे चैत्र नवरात्र पर भक्तजन श्रद्धा के ज्योति दीप जलाते है और अपनी मनोकामना माता से मांगते है | गढ़गुडरा पहाड़ी मंदिर मे हर वर्ष दूर दराज के श्रधालु अपनी मनोकामना के ज्योति दीप जलाने पहुचते है |

chaitra navratri  22 मार्च को नवरात्री कलश स्थापना किया जा रहा है जो भी श्रधालु मंदिर मे ज्योति कलश स्थापना करवाना चाहते है वो मंदिर के पुजारी महेश्वर पात्र 9424286696 , संकटराम पात्र 7587346940 , नरेंद्र पात्र 7587225663 ,घनश्याम पात्र 9424287042 , एजेन्द्र सिह पात्र कुम्हारपारा 7587258841 , पवन श्रीश्रीमाल महावीर किराना मेन रोड 7587119191, सुभाष पान पेलेस 9479024924 , संतोष मेडिकल स्टोर्स मेन रोड 7587130295 , अभिमन्यु पात्र 7828892384 से संपर्क कर सकते है |

chaitra navratri   हर वर्ष गढ़गुडरा पहाड़ी मंदिर मे सैकडो मनोकामना दीप प्रज्वलित होते है कोई अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर ज्योति कलश जलाते है तो कोई अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए जलाते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU