CG Siddh khol Waterfall : सिद्ध खोल जलप्रपात कसडोल……

CG Siddh khol Waterfall : सिद्ध खोल जलप्रपात कसडोल......

CG Siddh khol Waterfall : सिद्ध खोल जलप्रपात कसडोल……

भुवनेश्वर प्रसाद साहू
 आज की जनधारा
कसडोल संवाददाता द्वारा

CG Siddh khol Waterfall : सिद्ध खोल जलप्रपात बलौदा बाजार- भाटापारा जिले में कसडोल पिथौरा राजमार्ग पर कसडोल से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है !

CG Siddh khol Waterfall :सिद्ध खोल जलप्रपात को लोकप्रिय रूप से सिद्ध बाबा के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त है !
जहां ऊपर की चोटी से पानी नीचे 40 फीट गिरता है जिसे सिद्ध खोल जलप्रपात के रूप में जाना जाता है!

यहां एक सिद्ध बाबा मंदिर भी स्थित है! यह एक मौसमी जलप्रपात है , इसलिए बारिश के समय ही इस खूबसूरत स्थान में पानी का प्रवाह देखा जाता है ! झरना चारों तरफ से जंगल , पेड़ , झाड़ियों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है जो पर्यटन के लिए आकर्षित करती है !

Also read  :Features of BrahMos : ब्रह्मोस अकेले पूरा करेगा पीएम मोदी का रक्षा निर्यात लक्ष्य, 2025 तक टारगेट


इस झरने को देखने के लिए यहां एक वाच टावर भी बनाया गया है जहां से झरने की खूबसूरती को अच्छी तरह से देखा जा सकता है!
छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग द्वारा इस जगह को टूरिस्ट स्पॉट घोषित कर दिया गया है ! जिसके कारण यहां पिकनिक और सैर – सपाटे करने वालों की संख्या प्रतिदिन बढ़ने लगी है !

Also read  :https://jandhara24.com/news/120759/major-accident-in-kedarnath-helicopter-full-of-passengers-crashed/

यह जगह परिवार , दोस्तों के साथ घूमने के लिए शानदार है !
इस झरने को नीचे से देखने के लिए सीढी़ बनाई गई है!

यहां प्रतिवर्ष शरद / कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भव्य मेला लगता है ! इस जगह की सुरक्षा की जिम्मेदारी वन विभाग को दी गई है !


मौसमी जलप्रपात होने के कारण इस जगह पर बरसात या बरसात के कुछ समय बाद ही घूमने के लिए प्लान बनाना चाहिए ! फिर भी इस जगह को देखते हुए आज की जनधारा कसडोल संवाददाता भुवनेश्वर प्रसाद साहू यह सुझाव देंगे कि अगस्त से अक्टूबर महीना में आने की योजना बनाएं !

सिद्ध खोल जलप्रपात में घूमने का समय सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक निर्धारित है!
पार्किंग के लिए ; मोटरसाइकिल के लिए ₹10 कार के लिए ₹20 निर्धारित है !

 बलौदाबाजार -भाटापारा जिला के कसडोल नगर के आसपास के जंगलों में स्थित कुछ प्रमुख पर्यटक स्थलों की जानकारी आज की जनधारा कसडोल संवाददाता भुवनेश्वर प्रसाद साहू नीचे प्रदान कर रहे हैं !

कसडोल में ठहर / रूककर बारनवापारा वन्य जीव अभ्यारण भी देखा जा सकता है ! इसकी दूरी कसडोल से 40 किलोमीटर है ! यहां रुकने के लिए रिसोर्ट भी बना हुआ है! रिसोर्ट में रुकने के लिए
आपको बारनवापारा वन्य जीव अभ्यारण के वेबसाइट में जाकर अग्रिम बुकिंग करानी होगी !

बारनवापारा वन्यजीव अभयारण्य – कसडोल से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बारनवापारा वन्यजीव अभ्यारण में जंगल सफारी की सुविधा है ! यहां आप 1 दिन आराम से गुजार सकते हैं!

 

बारनवापारा वन्य जीव अभ्यारण के रिसोर्ट में ही खाने-पीने का पूरा सामान आसानी से उपलब्ध हो जाता है!
 तुरतुरिया –– भगवान श्रीराम के पुत्र
लव -कुश की जन्म स्थली भी कसडोल नगर से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है !

कुटननाला — कसडोल से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर , कसडोल सिरपुर मार्ग पर बोरसी ग्राम के पास स्थित है ! यह मौसमी जलप्रपात है !

नारायणपुर – कसडोल से 10 किलोमीटर की दूरी पर महानदी के किनारे स्थित है ! इसकी तुलना पहले खजुराहो से की जाती थी , पर अब पुरातात्विक कुछ ही अवशेष शेष रह गए हैं! मंदिर देखने / घूमने के लिए पति -पत्नी ही साथ में जाए , तो अच्छा है!

सोनाखान –– शहीद वीर नारायण सिंह की जन्मस्थली है ! किवदंती है कि यहां की नदी में पानी के साथ सोना बहता है!!! सोनाखान से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर गिरौदपुरी स्थित है!

गिरौदपुरी – बाबा गुरु घासीदास की जन्मस्थली है और प्रमुख पर्यटक स्थल भी है ! यहां छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कुतुब मीनार से भी ऊंचा मीनार बनाया गया है ! आसपास का दृश्य बहुत ही मनोरम है ! यहां से सोनाखान की दूरी 10 किलोमीटर है !

धसकुड़ जलप्रपात –– मौसमी जलप्रपात है ! कसडोल से सिरपुर जाने के मार्ग पर कसडोल से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है !
सिरपुर — कसडोल से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ! सिरपुर ऐतिहासिक और पुरातात्विक अवशेष एवं पुरातन मंदिर के नाम पर विश्व विख्यात है ! यहां लक्ष्मण मंदिर है !

शिवरीनारायण– कसडोल से 20 किलोमीटर की दूरी में स्थित महानदी के किनारे बसे शिवरीनारायण की व्यापारिक पहचान है ! भगवान श्रीराम ने , शबरी के जूठे बेर यही खाए थे !

कसडोल शहर में रुकने के लिए विश्राम गृह और निजी होटल / लाज एवं धर्मशाला है !
जिसका प्रतिदिन का न्यूनतम किराया ₹200 से लेकर ₹2000 तक है !

बलौदाबाजार – भाटापारा जिला के कसडोल नगर व उसके आसपास स्थित पर्यटक स्थलों की अधिक जानकारी के लिए इस मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है 7771962500

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU