CG kasdol News Today : स्व सहायता समूह की महिलाओं को नहीं मिल रहा है बैंक से ऋण !

CG kasdol News Today : स्व सहायता समूह की महिलाओं को नहीं मिल रहा है बैंक से ऋण !

CG kasdol News Today : स्व सहायता समूह की महिलाओं को नहीं मिल रहा है बैंक से ऋण !

दर-दर की ठोकरें खाने को है मजबूर , कैसे सशक्त और मजबूत होगी समूह की महिलाएं !

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

कसडोल समाचार
CG kasdol News Today : बलौदाबाजार जिला कसडोल विकासखंड मुख्यालय स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक के खिलाफ वनांचल क्षेत्र बार ( नवापारा ) की जय मां शीतला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने संबंधित

Also read  :Malkharoda block : सक्ति जिले के मालखरौदा विकासखंड के ग्राम पंचायत सोनादुला निरीक्षण के लिए पहुंचे कलेक्टर नुपुर पन्ना राशि

CG kasdol News Today : ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी कसडोल को , कलेक्टर बलौदाबाजार के नाम से सौंपा है ! इसमें समूह की महिलाओं ने आरोप लगाया कि हम कसडोल विकासखंड से 35 किलोमीटर की दूरी पर वनांचल क्षेत्र ग्राम बार ( नवापारा ) के स्व

सहायता समूह जय मां शीतला के संचालनकर्ता है ! हमने पूर्व में भी छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कसडोल से ऋण लेकर समूह का संचालन किया है! और बैंक की ऋण राशि पूर्ण रूप से चुकारा करने के बाद समिति के संचालन के लिए

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा कसडोल से पुनः ऋण के लिए राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत आवेदन प्रस्तुत किया है ! जिसका बैंक मैनेजर द्वारा समस्त दस्तावेजों को अवलोकन करने के पश्चात विगत 6 माह से घुमाया जा

Also read  :https://jandhara24.com/news/126855/on-the-birth-anniversary-of-former-prime-minister-indira-gandhi-she-was-remembered-in-the-vidhan-sabha/

रहा है ! शुक्रवार को हमारे बचत खाते में नियमित लेनदेन को सही नहीं मानते हुए आज हमें ऋण नहीं दिया गया ! जिससे हम शारीरिक , आर्थिक और मानसिक रूप से बैंक मैनेजर द्वारा की गई कार्यवाही से प्रताड़ित हुए हैं ! हम आदिवासी

महिलाओं को न्याय और ऋण चाहिए ताकि छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर पुनः समिति का संचालन कर सके ! हमें बार-बार बैंक मैनेजर द्वारा कागज में कमी को लेकर पूर्ण करने

की हिदायत दी जाती थी ! आज आना , कल आना करके हमें बताया जाता था ! और हम लोगों द्वारा कागज कमी को सही मानकर उसको पूरा भी करते रहे हैं , ताकि हमें लोन मिल सके ! बैंक मैनेजर द्वारा हमें पूर्ण रूप से गुमराह कर प्रताड़ित

किया गया और शुक्रवार को बैंक मैनेजर ने लोन देने से साफ इनकार करते हुए कहा कि तुम्हारे समूह में अनियमितता है ! इसलिए किसी भी हालत में हमारे बैंक से आपके समूह को लोन नहीं दिया जा सकता ! स्व सहायता समूह की महिलाओं ने

बैंक मैनेजर पर कठोर कार्यवाही करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी कसडोल को बलौदाबाजार जिला के कलेक्टर के नाम से ज्ञापन दिया है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU