CG Charama News : भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी के द्वारा विधायक निवास का घेराव

CG Charama News :

CG Charama News :  भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी के द्वारा विधायक निवास का घेराव

CG Charama News : चारामा ! चारामा से कोरर तक पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 24 करोड़ 04 लाख 94 हजार की लागत से बनाई गईं 31 किलोमीटर की डामर सड़क मार्ग के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी के द्वारा चारामा में गुरुवार को विधायक मनोज सिंह मंडावी के निवास का घेराव किया !

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

CG Charama News :

CG Charama News : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता स्थानीय विश्राम भीम एकत्रित हुए इस इस घेराव कार्यक्रम में कांकेर जिला सहित नारायणपुर धमतरी बालोद एवं आसपास के अन्य जिलों के कार्यकर्ता भी शामिल हुए सभी स्थानीय विश्राम गृह में गठित कर हाथों में आम आदमी पार्टी के बैनर लिए हुए नेशनल हाईवे 30 से होते हुए नगर की घोड़ा चौक से मनोज सी मंडावी विधायक के निवास स्थान के लिए रवाना हुए !

CG Charama News : जहां विधायक के निवास स्थान के 50 मीटर पहले ही पुलिस के द्वारा कड़ी बैरिकेट्ड की गई थी जहां कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच क्षमा जट्ट की भी हुई आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा जो छोड़कर रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास किया ब्रिगेड के ऊपर चढ़कर निवास की ओर जाने का प्रयास किया कुछ महिला कार्यकर्ता भी इस प्रयास में लगी रही !

CG Charama News : लेकिन पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को सड़क पर ही बैरिकेड के पहले रोक दिया जिसके बाद सभी कार्यकर्ता गौरव शर्मा मार्ग पर ही धरने पर बैठ गए और जनसभा को संबोधित कियाएक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया, घेराव में शामिल प्रदेश उपाध्यक्ष देवलाल नरेटी,प्रदेश उप कोषाध्यक्ष हरेश चक्रधारी, यूथ प्रदेश अध्यक्ष तेजेंद्र तोड़कर,जिलाध्यक्ष परवेज़ खान,प्रदेश उपाध्यक्ष संत राम सलाम,

जिला के संगठन मंत्री गिरवर पोया, नरेंद्र नाग जिला अध्यक्ष नारायणपुर,जिला उपाध्यक्ष मनोज सिन्हा,विधानसभा अध्यक्ष दिनेश पटेल,शहर अध्यक्ष गंगूराम सोनकर,ब्लॉक अध्यक्ष मधुसूदन साहू,महिला विधानसभा अध्यक्ष शुशीला साहू , विधानसभा उपाध्यक्ष पूर्णिमा सिन्हा ,संगठन मंत्री कविता साहू ,लता देवी लाटिया, दीपक कोडोपी,हिरगु राम पुढ़ो,सोनसाय नरेटी,श्यामलाल,रोहित केमरो एवम अन्य वक्ताओं और कार्यकर्ता ने कहा की करोड़ों की लागत से बने इस मार्ग जो कि बीते 2 माह पहले ही निर्माण हुई है !

 

CG Charama News : लेकिन उक्त मार्ग वर्तमान समय में अपनी पहली बारिश में पूर्णता उखड़ चुकी है, जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं ,कई जगह डामर सड़क धंस चुकी है, जिससे इस मार्ग की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगना अवश्य हैं, मार्ग के निर्माण में अवश्य विभाग द्वारा ठेकेदार के साथ मिलकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है निर्माण करने वाले ठेकेदार के साथ मिलकर पैसों का व्यारा न्यारा किया गया है, जिसमे सबसे बड़ा संरक्षण विधायक का रहा हैं।जिसका खामियाजा कहीं ना कहीं आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। उक्त मार्ग बीते तीन-चार सालो से जर्जर थी।

आम जनता द्वारा मार्ग के नए निर्माण की मांग को लेकर कई आंदोलन किए गए। तब कहीं जाकर मार्ग का पुनः निर्माण हो पाया लेकिन मार्ग के निर्माण में भ्रष्टाचार इतना अधिक है निर्माण पूर्ण होने के 2 महीने के भीतर ही सड़क अपनी बदहाली की कहानी बता रही है ऐसे भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी और ठेकेदार के खिलाफ जांच होनी चाहिए, कार्रवाई होनी चाहिए। वही सभी ने क्षेत्र के विधायक मनोज मंडावी पर भी तंज कसते हुए कहा कि क्षेत्र विधायक जब गांव गांव में दौरा करने जाते हैं तो हमेशा उनके द्वारा गांव में दिए गए सौगातों का जिक्र जरूर करते हैं !

क्या उन्हें इस मार्ग की जर्जरता नहीं दिखती है ,इस मार्ग से होकर भी भानूप्रतापपुर विधानसभा के विभिन्न गांवों में दौरा करने के लिए निकलते हैं ,क्या उनके मन में यह प्रश्न नहीं उठता है, कि मार्ग के निर्माण को कुछ ही दिन हुए हैं और मार्ग किस हालात पर पहुंच चुका है , वही धरने पर बैठे आम आदमी के पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा विधायक को धरना मैं बुलाने के लिए नारेबाजी की ।

इस पर एस डी एम सी एल ओट्टी धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी की जो मांग हैं उसे शासन तक पहुंचाया गया है वहीं एसडीएम ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को जानकारी दी कि मार्ग का निर्माण वर्तमान में पूर्ण नहीं हुआ है अभी उसमें और निर्माण का काम बाकी है क्योंकि मार्ग खुद चुका था और बारिश लगने वाली थी बारिश को देखते हुए जल्द से जल्द इसका निर्माण कराया गया, लेकिन बारिश होने के बाद इस मार्ग पर और भी डामर बिछाने का काम किया जाएगा !

CG bhanupratappur news : पति की लंबी उम्र के लिए रखा तीज व्रत,पति छोड़ गया आधे रास्ते पर

अगर बारिश के पहले सड़क नहीं बनती, तो इस मार्ग के आस-पास के गांव वालों जो इस मार्ग का उपयोग कर मुख्यालय पहुंचते हैं, उन्हें दिक्कत होती। इस धरने में धरने में इंदिरा ठाकुर दीपक गावडे,टेमेश मरकाम ब्लॉक अध्यक्ष लखनपुरी ,चंद्र शेखर,भूपेंद्र निषाद तुलसी कड़ियाम ,पूर्ण साहू,लखेश्वर कोमरा ,सहित बड़ी संख्या में भानुप्रतापपुर विधानसभा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे,वही धरना के दौरान मैनपुर के सरपंच भुनेश्वर नेताम और वार्ड पंच जोहत राम केवड़े सहित अन्य लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU