Stock market शेयर बाजार के तेजी पर लगा ब्रेक

Stock market

Brake on the rise of the stock market शेयर बाजार के तेजी पर लगा ब्रेक

Stock market
Stock market शेयर बाजार के तेजी पर लगा ब्रेक

Stock market  मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर आईटी , टेक, तेल एवं गैस जैसे प्रमुख समूहों की कंपनियों में हुयी बिकवाली के कारण आज चार दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया और सेंसक्स तथा निफ्टी गिरावट लेकर बंद हुये।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Stock market  बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 224.11 अंक टूटकर 60346.97 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 66.30 अंक उतर कर 18003.75 अंक पर रहा। गिरावट का असर छोटी और मझौली कंपनियों पर भी दिखा जहां बीएसई का मिडकैप 0.10 प्रतिशत उतरकर 26225.31 अंक पर और स्मॉलकैप 0.01 प्रतिशत टूटकर 29892.37 अंक पर रहा।

Stock market   बीएसई में कुल 3611 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1789 गिरावट में रही जबकि 1685 बढ़त हासिल करने में सफल रही। इस दौरान 137 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई में शामिल समूहों से गिरावट में रहने वालों में आईटी 3.28 प्रतिशत, टेक 2.85 प्रतिशत, तेल एवं गैस 0.90 प्रतिशत और सीडी 0.83 प्रतिशत शामिल है। बढ़त में रहने वालों में धातु 1.91 प्रतिशत, बैंकिंग 1.28 प्रतिशत, वित्त 0.93 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल्स 1.18 प्रतिशत शामिल है।

Stock market  वैश्विक स्तर पर अधिकांश प्रमुख सूचकांक लाल निशान में दिखे। ब्रिटेन का एफटीएसई 1.02 प्रतिशत, जापान का निक्केई 2.78 ्रपतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 2.48 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.80 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.53 प्रतिशत टूट गया।

Stock market
Stock market शेयर बाजार के तेजी पर लगा ब्रेक

Stock market  बीएसई का सेंसेक्स वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के कारण 1153 अंकों की गिरावट के साथ 60 हजार अंक से निचे 59417.12 अंक पर खुला और यही इसका आज का निचला स्तर भी रहा। सत्र के दौरान यह लिवाली के बल पर 60649.04 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन अंत में फिर से मुनाफावसूली के कारण यह अंत में पिछले दिवस के 60571.08 अंक की तुलना में 224.11 अंक अर्थात 0.37 प्रतिशत की गिरावट लेकर 60346.97 अंक पर रहा।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 15 हरे निशान में और 15 लाल निशान में रही।

who has to walk on the path of duty कर्तव्य पथ पर किसको चलना है?
एनएसई का निफ्टी करीब 300 अंकों की गिरावट लेकर 17771.15 अंक पर खुला और यही इसका भी निचला स्तर रहा। सत्र के दौरान लिवाली के दम पर यह 18091.55 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा और अंत में पिछले दिवस के 18070.05 अंक की तुलना में 0.37 प्रतिशत अर्थात 66.30अंक गिरकर 18003.75 अंक पर रहा।

एनएसई में शामिल 50 कंपनियों में से 29 गिरावट में रही जबकि 21 बढ़त हासिल करने में सफल रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU