(Border-Gavaskar Trophy) ऑलराउंडर जडेजा के पंजे के बाद रोहित के अर्द्धशतक से भारत की स्थिति मजबूत

(Border-Gavaskar Trophy)

(Border-Gavaskar Trophy) घातक स्पिन गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया 177 पर ढेर 

 

(Border-Gavaskar Trophy) नागपुर !   ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (47/5) और रविचंद्रन अश्विन (42/3) की घातक स्पिन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर ऑलआउट कर दिया। दिन का खेल खत्म होने से पहले मेज़बान टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (56 नाबाद) के अर्द्धशतक की सहायता से एक विकेट  गंवा कर 77 रन बना लिये।


(Border-Gavaskar Trophy) घुटने की चोट से उभरकर छह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे जडेजा ने स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और पीटर हैंड्सकॉम्ब के बहुमूल्य विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। रोहित के अर्द्धशतक के बाद भारत कंगारू टीम की बढ़त से सिर्फ 100 रन दूर है।


ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनके दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गये। मोहम्मद सिराज ने भारत में अपना पहला टेस्ट खेल रहे उस्मान ख्वाजा को पगबाधा किया। अगले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड कर दिया।


(Border-Gavaskar Trophy) दोनों सलामी बल्लेबाजों के सिर्फ दो रन पर आउट होने के बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला। तेज गेंदबाजों के बाद स्पिनरों ने भी लाबुशेन-स्मिथ को चुनौती पेश की, लेकिन उन्होंने लंच तक ऑस्ट्रेलिया का और नुकसान नहीं होने दिया।


(Border-Gavaskar Trophy) लाबुशेन और स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी की, जो पूरे दिन में ऑस्ट्रेलिया का सबसे अच्छा समय था। स्मिथ ने 107 गेंद पर सात चौकों के साथ 37 रन बनाये, जबकि लाबुशेन ने 123 गेंद पर आठ चौकों के साथ 49 रन बनाये। लंच के फौरन बाद श्रीकर भरत ने अपना अर्द्धशतक पूरा करने जा रहे लाबुशेन (49) को जडेजा की गेंद पर स्टंप कर दिया, जिसके बाद जडेजा-अश्विन की स्पिन जोड़ी ऑस्ट्रेलिया पर हावी हो गयी। जडेजा ने मैट रेनशॉ को शून्य रन पर पगबाधा किया, जबकि थोड़ी देर बाद स्मिथ उनकी गेंद पर बोल्ड हो गये।


दोनों स्पिनरों के वर्चस्व के बीच एलेक्स कैरी और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने महत्वपूर्ण योगदान देकर ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। कैरी ने 33 गेंदों पर सात चौके लगाकर तेजी से 36 रन बनाये, जबकि हैंड्सकॉम्ब ने अपनी जुझारी पारी में 84 गेंदें खेलकर 31 रन जोड़े। दोनों के बीच 53 रन की साझेदारी हुई जिसे अश्विन ने कैरी का विकेट लेकर तोड़ा। इसके अलावा अश्विन ने कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड का विकेट चटकाया, जबकि जडेजा ने टॉड मर्फी और हैंड्सकॉम्ब को आउट करके पांच विकेट पूरे किये।


ऑस्ट्रेलिया को छोटे स्कोर पर समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान रोहित ने पहले ओवर में 13 रन जोड़कर आक्रामक शुरुआत की। रोहित ने जहां जोखिम उठाते हुए बड़े शॉट खेले, वहीं केएल राहुल ने धैर्य के साथ विकेट पर समय बिताया।

राहुल 71 गेंद पर 20 रन बनाकर अपना पहला टेस्ट खेल रहे टॉड मर्फी का शिकार हो गये, हालांकि रोहित 56 रन बनाकर नाबाद हैं। रोहित दिन का खेल खत्म होने से पहले 69 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगा चुके हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन नाइट वॉचमैन के तौर पर उतरे और वह शून्य रन के स्कोर पर उनके साथ मौजूद हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU