BJP government भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए स्कूल बिल्डिंग पर कांग्रेस मुफ्त में लगा रही आत्मानंद स्कूल का पोस्टर – शिव वर्मा

BJP government

BJP government कहा – सर्वेश्वर दास स्कूल, साहित्यकारो के नाम वाले स्कूल पर भी आत्मानंद स्कूल का बोर्ड लगे

BJP government
BJP government भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए स्कूल बिल्डिंग पर कांग्रेस मुफ्त में लगा रही आत्मानंद स्कूल का पोस्टर – शिव वर्मा

BJP government राजनांदगांव। राजनांदगांव जन मोर्चा के अध्यक्ष शिव वर्मा ने बताया कि प्रदेश के भूपेश सरकार के द्वारा पूर्व सरकार के द्वारा बनाए गए स्कूल बिल्डिंग भवन तथा साहित्यकारों के नाम स्कूल बिल्डिंग को भी बदल कर आत्मानंद स्कूल किया जा रहे हैं।

Also read : Karel Ghati Temple करेलघाटी देवस्थल को लेकर शासन प्रशासन गंभीर नहीं

BJP government  जो पूरी तरह नया संगत नहीं है। सरकार के द्वारा संस्कारधानी राजनांदगांव बैरागी राजाओं के द्वारा दिया गया धरोहर को भी मिटाने में लगे हुए हैं। सर्वेश्वर दास स्कूल का नाम बदल कर आत्मानंद स्कूल हो गया साहित्यकारों के नाम से जाने जाने वाले बक्शी स्कूल अब आत्मानंद स्कूल हो गया।

BJP government  कहीं प्रदेश की सरकार दिग्विजय कॉलेज का नाम बदल कर आत्मानंद कॉलेज तो नहीं रखने वाला है। धीरे धीरे प्रदेश सरकार सभी स्कूलों का प्राइवेट करण कर रहे हैं। इसी प्रकार इस सत्र में 75 स्कूल को आत्मानंद स्कूल बनाने में लगे हुए हैं। गजानन माधव मुक्तिबोध स्कूल शंकरपुर का प्रस्ताव है। देर सबेर इन साहित्यकारों का नाम बदलकर आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल करने में लगे हुए हैं।

  वर्मा ने कहां की कुछ लोगों के द्वारा अपने स्वार्थ के लिए राजनांदगांव संस्कारधानी के नाम बदलने के लिए मुहिम चला रहे हैं। क्या इन्हें सर्वेश्वर दास का नाम बदलकर आत्मानंद स्कूल किया गया तथा साहित्यकारों का नाम बदला गया तो इसका विरोध क्यों नहीं किया। क्या राजाओं की धरोहर तथा उसके नाम को हटाकर आत्मानंद स्कूल किया गया है।

  इसके लिए क्या कदम उठा रहे हैं। सिर्फ राजनांदगांव के नाम को चेंज करने से शहर की समस्या का समाधान नहीं होगा तथा बैरागी राजाओं के द्वारा रखा गया नाम राजनांदगांव संस्कारधानी को कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता। शहर की जनता अपनी जन्म भूमि और कर्म भूमि के नाम को नहीं बदलना चाहता है।

Also read : https://jandhara24.com/news/118134/ind-vs-sa-1st-t20-live-score-african-batsman-out-for-9-runs-in-front-of-arshdeep-chahars-stormy-bowling/
उन्होंने कहा कि जनसमर्थन के नाम से फोटो खिंचवा कर जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रहे हैं। स्कूल के शिक्षक शिक्षिका चपरासी को भटकना पड़ा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU