Bhilai DURG : बच्चा चोरी के शक में राजस्थान के साधुओं की भिलाई में पिटाई, 300 की भीड़ ने किया था हमला…देखिये वीडियो

Bhilai DURG : बच्चा चोरी के शक में राजस्थान के साधुओं की भिलाई में पिटाई, 300 की भीड़ ने किया था हमला

Bhilai DURG : बच्चा चोरी के शक में राजस्थान के साधुओं की भिलाई में पिटाई, 300 की भीड़ ने किया था हमला

Ramesh gupta

Bhilai DURG  : भिलाई। बच्चा चोरी के शक में भिलाई तीन थाना क्षेत्र में सीन साधुओं की बेरहमी से पिटाई की गई। 300 की भीड़ ने इन साधुओं पर हमला किया । पिटाई से बुरी तरह घायल इन साधुओं केा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

Also read  :Collector Nupur Rashi Panna : छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक पारंपरिक खेलों का शुभारंभ किया जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने

Bhilai DURG  : वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद भिलाई तीन पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई -3 थाना क्षेत्र के चरौदा गांव में दशहरा के दिन तीन लोग साधू के भेष में घूम रहे थे।

इस दौरान अफवाह उड़ी कि तीनों साधु के भेष में बच्चा चोरी के इरादे से घूम रहे हैं। फिर क्या था भीड़ ने इनकी जमकर पिटाई कर दी।

Also read  : https://jandhara24.com/news/119396/ind-vs-sa-one-day-series-first-match-due-to-heavy-rain-now-match-will-be-played-at-this-time/

शिकायत मिलने के बाद इस मामले में भिलाई तीन पुलिस ने साधु भेषधारी तीनों व्यक्तियों का मुलाहिजा कराया। प्रारंभिक इलाज के बाद इन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि साधू के भेष में घूम रहे युवकों में राजवीर सिंह, श्याम सिंह व अमन सिंह शामिल हैं। तीनों युवक राजस्थान के अलवर जिले के हैं। पुलिस की जांच में इनके पास किसी भी प्रकार प्रकार का आईकार्ड नहीं मिला है

और इनकी गतिविधियां संदिग्ध भी लग रही है। संभव है यह सभी चोरी के इरादे से घूम रहे हों। हालांकि बच्चा चोरी जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। फिलहाल तीनो युवकों से पूछताछ की जा रही है।

Bhilai DURG : बच्चा चोरी के शक में राजस्थान के साधुओं की भिलाई में पिटाई, 300 की भीड़ ने किया था हमला
Bhilai DURG : बच्चा चोरी के शक में राजस्थान के साधुओं की भिलाई में पिटाई, 300 की भीड़ ने किया था हमला

इधर इस मामले में एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा कहा है कि भिलाई तीन में भिक्षा मांग रहे साधुओं की पिटाई का मामला सामने आया है। बच्चा चोरी के शक में यह घटना घटी है। साधुओं को सतही चोटें आई हैं और प्राथमिक उपचार के

बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। एसपी पल्लव ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून को अपने हाथ में न लें।

वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि जल्द ही साधुओं की पिटाई करने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU