Bhatapara Railway Station : सांसद सोनी,विधायक शर्मा ने किया स्टेशन पर बने एस्केलेटर एवं कोच गाइडेंस डिसप्ले बोर्ड का लोकार्पण

Bhatapara Railway Station :

राजकुमार मल

Bhatapara Railway Station भाटापारा-भाटापारा रेल्वे स्टेशन पर करोड़ रुपये की लागत से बन कर तैयार स्वचालित सीढ़ी (एस्क्लेटर) एवं कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड का लोकार्पण शुक्रवार को सांसद सुनील सोनी व विधायक शिवरतन शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

इस दौरान सुनील सोनी ने कहा कि भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा के सक्रियता के चलते ही आज भाटापारा विधानसभा का हर तरह से विकास कार्य हुए है,,, सांसद सोनी ने कहा कि स्टेशन पर एस्क्लेटर की जरूरत थी। इसके चालू होने से बुजुर्ग सहित अन्य यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

अब सामान लेकर चढ़ने और उतरने में भी स्टेशन पर यात्रियों को आसानी होगी। पहले प्लेटफॉर्म पर जाने में काफी परेशानी का सामना करते हुए फुट ओवर ब्रिज के रास्ते ही आना जाना करना पड़ता था, लेकिन अब इससे राहत मिलेगी। वहीं सांसद ने कहा कि लिफ्ट की सेवा की भी शुरुआत भी पूर्व में की जा चुकी है।

बता दें कि पिछले कई सालों से स्टेशन पर एस्क्लेटर का कार्य चल रहा था। इसके बनने के बाद ट्रायल किया गया। केंद्र सरकार नारा है कि सबका साथ सबका विकास और इसी क्रम में रेलवे में भी विकास किया जा रहा है। यात्री कोच डिस्प्ले बोर्ड की बात लंबे समय से विधायक शर्मा सहित शहर वशियो द्वारा की जा रही थी जिसका भी आज हमने लोकार्पण कर दिया है जिस से यात्रियों को लाभ प्राप्त होगा..

विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि- ये तो अभी शुरूआत है, जल्द ही भाटापारा स्टेशन पर वो सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जो देश के अन्य बड़े स्टेशनों को उपलब्ध हैं,फिलहाल यात्रियों की सुविधा की दृष्टि से एक्सेलेटर एक शुरूआत है। अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने का क्रम लगातार जारी रहेगा।

इस से पूर्व भी भाटापारा स्टेशन में कम्प्यूटराइज टिकिट काउंटर, लिफ्ट, ट्रेनों का ठहराव अन्य जरूरी चीजें प्रारंभ कर वाई गई है आगे भी हम क्षेत्र की जनता को और सुव्यवस्थित सुविधा उपलब्ध करा सके इसके लिए प्रतिबद्ध है..विधायक शर्मा ने माल वाहक गोदाम तक सड़क निर्माण एवं वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज जैसे अन्य मुद्दो को बात अपने वक्तव्य में कही.. विधायक शर्मा ने बताया कि अमृत महोत्सव का वर्ष चल रहा है इस वर्ष में अमृत भारत योजना अंतर्गत भाटापारा, निपानिया एवं हथबन्द स्टेशनों का कायाकल्प किया जाना है जो शीघ्र ही प्रारम्भ की जाएगी…

Jagdalpur News : तुरेनार में संचालित रीपा की आर्थिक गतिविधियों से नोडल अधिकारी  गौरव सिंह ने जताई संतुष्टि

हमारे केंद्र की मोदी सरकार, रेल मंत्री अश्वनी वैश्णव एवं सांसद सुनील सोनी को आभार..
उक्त कार्यक्रम में लोकेश विश्नोई ADRM, विपिन चंद वैष्णव सीनियर DCM,नारायण भूषणीय, राकेश तिवारी,सुनील यदु,मोहन बांधे, महाबल,आशिष जयसवाल, मनिंदर सिंह गुम्बर, योगेश अंनत, राजा कामनानी,नंदू अग्रवाल,आशिष पुरोहित,लुकु साहू,नारायण साहू,धनेश माधवानी,सलीम खान,देवक साहू नीरा साहू,आयशा खान,मधु सोनी,नीतू, गीता अग्रवाल, चंद्रकला साय,आनंद यादव,चंद्रमणि तिवारी,आशिष टोडर,सतीश साहू,अविनाश शर्मा,श्रेणीक गोलछा,राजू पटेल,अजित निषाद, रोशन साहू,पवन वर्मा,प्यारे रजक,चन्द्रप्रकास साहू, शिव साहू, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नगरवासी उपस्थित थे .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU