Bhanupratappur news today भानुप्रतापपुर उप चुनाव से स्थानीय विकास के मुद्दे गायब

Bhanupratappur news today

Bhanupratappur news today आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे सभी दल 

Bhanupratappur news today भानुप्रतापपुर। संयुक्त पुलिस परिवार के उज्जवल दीवान एवं संजीव मिश्रा ने बुधवार को प्रेस क्लब भानुप्रतापपुर में प्रेसकांफ्रेन्स कर बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उप चुनाव में आचार सहिता का खुलेआम उल्हघन किया जा रहा है। वही भाजपा, कांग्रेस एवं निर्दलीय पार्टी के द्वारा स्थानीय जमीनी मुद्दों को छोड़कर आरोप प्रत्योप लगाते हुए जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस पार्टी 70 वर्षो से संविधान का रोना रोती है वह एक विधानसभा के उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही है।

Bhanupratappur news today कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिये कोई मुददे नहीं है। आदिवासियों के लिये कोई योजनाएं नहीं है और भानुप्रतापपुर में चुनाव लड़ने के लिये कोई चेहरा नही है। इसलिये परिवारवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। एक दुखियारी महिला को चुनाव में उतारकर सहानुभूति वोट पाने के लिये चुनाव लड़ रहे हैं। यही स्थिति भारतीय जनता पार्टी की भी है, और यही स्थिति सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी अकबर राम कोर्राम की भी है। तीनों मिलकर जगह-जगह अपने स्तर पर अपनी ताकत का दुरूपयोग कर प्रशासनिक एवं समाजिक दबाव बनाकर वोट लेने की राजनीति कर रहे है।

Bhanupratappur news today आज राज्य की महिलाए सुरक्षित नहीं है कांग्रेस और भाजपा के नेताओं पर महिलाओ के उत्पीड़न का आरोप लगा है। कांग्रेस के प्रदेश के महासचिव रूहाब मेमन पर मुख्यमंत्री अभी तक क्यो कुछ नही बोले, दुर्गकोंदल की बेटी को न्याय दिला पायेंगे क्या। कांकेर जिला के मनोज नेताम सहायक आरक्षक (जाडेकुर्सी) डेढ़ वर्षो से लापता है, उसे ढूंढ नहीं पाये है उसके परिवार को न्याय कब मिलेगा। शहीद गणेश कुंजाम ब्लॉक चारामा जो शरहद की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे उनका घर का द्वार नही है। शहीद परिवार की अनदेखी कब तक चलेगी। कांग्रेस के पदाधिकारी सत्ता का दुरूपयोग कर जनता को डरा रहे है अपनी गाड़ियों से पद का नेम प्लेट नही उतारे है। इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, क्या कलेक्टर एसपी को सलिप्त माना जाये।

भ्रष्टचार रिश्वतखोरी, कमीशनखोरी चरम पर है कार्यवाही कब करवायेंगे। रसोईया संघ व सफाई कर्मचारी संघ के लोगो को बुलाकर चुनाव प्रचार करवाया जा रहा है क्या इसमें कलेक्टर और एसपी की भी मिलीभगत है। सहायक आरक्षको के लिये 10 महिने पहले हुई घोषणा पे अब तक कोई कार्यवाही क्यो नही की गई, कब तक जवान बेघर रहेंगे। 64 हजार में केवल 16 हजार के पास मकान है बाकी आज आशियाने की तलाश में अपना हक मांगने पुलिस परिवार गिड़गिड़ा रहा है इनकी मांग कब पूरी होगी। आदिवासी प्रकरण वापसी पर कांग्रेस चुप क्यों है, बेगुनाहो को जेल से कब छुड़वायेंगे। बस्तर में स्थानीय मुददो व रोजगार पर कांग्रेस चुप क्यों हैं। रेलवे जमीन अधिग्रहण में जो एमओयु हुआ था और खदानों में स्थानीय लोगों को रोजगा दिलाया जायेगा।

Bhanupratappur news today नक्सल पिड़ितों को उनको रोजगार और घर कब दिलाया जायेगा। चिटफंड में फसे पिडित लोगो के रूपये कब वापस करवायेंगे। दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिवार की पीड़ित महिलाओं की मांगें कब पूरी करेंगे। वही अनियमित संविदा कर्मचारियों को रेग्युलर करने का वायदा किया था जिसे कब पूरा करेगी सरकार। मिडिया एवं पत्रकार बंधुओ से अपील सम्मानीय पत्रकार एवं मिडिया बंधुओ से अपील है कि भानुप्रतापपुर के विधानसभा उपचुनाव में जनता एवं क्षेत्र के विकास के लिये भाजपा कांग्रेस, सर्व आदिवासी समाज तथा संयुक्त पिड़ित परिवार का ओपन डिबेट कराने की कृपा करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU