Bemetara News Today : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ली गई सद्भावना दिवस की शपथ…

Bemetara News Today :

Bemetara News Today : पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ली गई सद्भावना दिवस की शपथ…

Bemetara News Today : बेमेतरा ! देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.  राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के अवसर पर आज  दिन गुरूवार को शाम 4:30 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा परिसर में कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों ने भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा सभी प्रकार के मतभेद सुलझाने की प्रतिज्ञा ली।

Bemetara News Today : पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने अधिकारी कर्मचारियों को सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा दिलाई। प्रतिज्ञा में कहा गया है कि “मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भातरवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा/करूंगी।

Bemetara News Today : मैं पुन: प्रतिज्ञा करता/करती हॅू कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउंगा/सुलझाउंगी। ज्ञात हो कि राज्य शासन के निर्देश पर 19 एवं 20 अगस्त 2022 को शासकीय अवकाश होने के कारण आज गुरूवार को यह शपथ ली गई।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

तथा एसडीओपी कार्यालय व समस्त थाना/चौकी, अजाक, महिला सेल एवं रक्षित केन्द्र बेमेतरा में भी अधिकारी कर्मचारियों को सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा दिलाई गई।

Bemetara News Today : इस अवसर पर डीएसपी राजेश कुमार झा, सउनि (अ) प्रदीप देशमुख, अजय देवांगन, संतोष सोनवानी, प्रवीण लोहले, प्रधान आरक्षक सुरज भान सिंह, ताम्रध्वज देशमुख कन्हैया लाल शर्मा सहित पुलिस कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Rajnandgaon Congress : शहर कांग्रेस ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU