(Bageshwar Dham) राजधानी रायपुर में बागेश्वर धाम की कथा में उमड़ा जनसैलाब, देखिये Video

(Bageshwar Dham)

(Bageshwar Dham) अभी हिन्दू जगाना शुरू किए – पंडित धीरेंद्र शास्त्री

सनातन धर्म को टारगेट करने की सोची समझी साजिश

(Bageshwar Dham) रायपुर। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम की कथा राजधानी रायपुर में हो रही है | जनसैलाब भी उमड़ा है | आज पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने महाराष्ट्र में चुनौती को स्वीकार नहीं करने के आरोप पर कहा कि ये सनातन धर्म को टारगेट करने की सोची समझी साजिश है, जब हम दिव्य दरबार लगाए तो वो क्यों नहीं आए |

(Bageshwar Dham) अब हमे बदनाम करने की कोशिश हो रही, आरोप लगाने वाले छोटी मानसिकता के लोग है | हम 7 दिन की ही कथा करते हैं,अपने इष्ट का प्रचार करते हैं,हम अंधविश्वास के पक्षकार नहीं | हम ये नहीं कहते कि समस्या दूर कर सकते हैं पर कोशिश कर सकते हैं | क्या हनुमान जी की पूजा करना उनका प्रचार करना गलत है |

तो एफआईआर क्यों दर्ज की गई , हमारी कथा 7 दिन की थी हम कथा छोड़कर नहीं भागे | हिंदुओं के देवी देवता को इसलिए ही टारगेट बनाया जाता है क्योंकि हम काफी भोले -भाले लोग होते हैं | हमने कानून का उल्लंघन ना किया है ना करेंगे, महाराष्ट्र में दी गई चुनौती को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने की स्वीकार |

(Bageshwar Dham) कहा किराया हम दे देंगे आप रायपुर आ जाइए, यहां भी 20 और 21 को लगेगा दरबार | साजिशे चल रही हैं लेकिन हम अपना काम करते रहेंगे, एक बागेश्वर सरकार को गिराने के लिए बहुत लोग लगे हैं | लोग बोलते रहेंगे हम अपना काम करते रहेंगे, हमने घोषणा की थी कि हमारे खिलाफ साजिश करने वाले सामने आएंगे वे सामने आ रहे हैं आगे भी आएंगे |

(Bageshwar Dham) छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चो की शिक्षा को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा स्कूलों में राम कथा और भागवत कथा अनिवार्य हैं | बच्चे शुरुआत से सीखेंगे तो बड़े अधिकारी बनेंगे | नहीं तो जीवन बीत जाएगा, नहीं सीख पाएंगे ,कौन सी पार्टी के हैं इस पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा “हम बजरंग बली की पार्टी के हैं” | अभी हिन्दू जगाना शुरू किए जो भी धर्म विरोधी काम कर रहे है उन्हें मुँह खाना पड़ेगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU