Baba Gurghasi Das – बाबा गुरुघासी दास ने सदैव सत्य के दीपक से समाज को किया आलोकित : छन्नी साहू

Baba Gurghasi Das :

Baba Gurghasi Das : बाबा गुरुघासी दास ने सदैव सत्य के दीपक से समाज को किया आलोकित : छन्नी साहू

Baba Gurghasi Das :  राजनांदगांव। खुज्जी विधायक  छन्नी चंदू साहू क्षेत्र के ग्राम भोलापुर में आयोजित संत गुरु घासी दास जयंती में सम्मिलित हुई। यहां उन्होंने जैतखाम में ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि, गुरु घासीदास एक युग पुरुष थे। उन्होंने समाज के लोगो को सत्य का दीपक दिखाया था, उनके दिखाए मार्ग पर हमें चलना चाहिए।

Baba Gurghasi Das :  सामाजिकजनों द्वारा गुरु घासीदास की 266वीं जयंती मनाई जा रही है। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में समुदाय द्वारा कई आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में ग्राम भोलापुर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्रीमती साहू ने शिरकत की। यहां उन्होंने संत शिरोमणी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जाति-पात के भेदभाव से हम सबको दूर रहना चाहिए। बाबा जी का समाज के लिए त्याग अविस्मरणीय है, उनके त्याग के ही कारण आज हम सब उनकी जन्मजयंती मना रहें है।

Baba Gurghasi Das :  उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जन-जन तक पहुंचने का कार्य कर रही है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री सीधे जनता से रूबरू होकर क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा कर रहें है। हमारी सरकार ने ग्राम भोलापुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व भोलापुर से घुपसाल मार्ग का निर्माण करवाकर विकास की माला में नए मोती पिरोने का कार्य किया है। आने वाला समय किसानों का ही है, जहां समृद्ध किसान नित निये आयाम को स्पर्श करेगा।

Baba Gurghasi Das :  इस कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन, जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी, जनपद पंचायत सदस्य हेमलता बंजारे, सरपंच रुखम प्रसाद पांडे, राजू सिन्हा, सतनामी समाज के ब्लाक अध्यक्ष मीलू राम बांधे, देवधर सिन्हा, रोशन साहू, हेमलाल चतुर्वेदी, मोहित राम सिन्हा, पन्ना लाल साहू, धनेश चतुर्वेदी, भोजेश चतुर्वेदी, युकेश धृतलहरे, भंवर लाल बंजारे, कार्तिक राम धृतलहरे, केआर बंजारे, भागचंद धृतलहरे, नोहर साहू के साथ-साथ अन्य ग्रामीणजन व समाजिकजन उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य मेले में पहुंची विधायक

इस दौरान ग्राम भोलापुर में ही राजीव युवा मितान क्लब व ग्राम पंचायत के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया द्वारा विशाल स्वास्थ्य मेला व नेत्र जांच शिविर का आयोजन में विधायक शामिल हुईं। यहां 153 से अधिक ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।

एमबीबीएस डॉक्टरों द्वारा मरीजों को परामर्श दिए जाने के साथ ही दवाई वितरण किया गया। इस दौरान 25 से अधिक ग्रामीणों की नेत्र जांच कर निःशुल्क चश्मा वितरण विधायक  छन्नी चंदु साहू द्वारा किया गया। इस मौके पर बीएमओ चंद्रशेखर वर्मा, बीपीएम रोशन नंदेश्वर, राजीव युवा मितान अध्यक्ष ललित साहू, स्वास्थ्य विभाग से बीएल चौरे, माया देवांगन, नूतन भवानी देवांगन,  परमेश्वरी, थामेश्वरी साहू, संजीव यादव, कमलकांत, मनोज सिन्हा, तेजलाल नाग, कांति साहू ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

साथ ही साथ राजीव युवा मितान क्लब के सचिव नरेंद्र साहू, नरेश कुमार साहू, खिलेश्वर सिन्हा, लुकेश साहू, आंनद साहू, आरती साहू, नेहा चतुर्वेदी, हृदय साहू, रूखमणी साहू, राजा टेमरे के साथ-साथ अन्य सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU