(AYUSH HEALTH FAIR) निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन

(AYUSH HEALTH FAIR)

(AYUSH HEALTH FAIR) शिविर में आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण


(AYUSH HEALTH FAIR) चारामा। द्वितीय विकासखंड स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन संचालनालय आयुष के आदेश एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी उ.ब.कांकेर के मार्ग दर्शन में 19 जनवरी को नगर के बाजार स्थल, मंडी गेट के सामने आयोजित किया गया।शिविर में आयुर्वैदिक दवाओं का वितरण भी किया गया।

https://jandhara24.com/news/125586/another-naxalite-conspiracy-foiled-breaking-15-kg-ied-destroyed/

(AYUSH HEALTH FAIR) शिविर का उद्घघाटन मुख्य अतिथि – प्यारे लाल देवांगन अध्यक्ष न. प. चारामा, रानू कमलेश सेन पार्षद, विशिष्ठ अतिथि- उमादेवी शर्मा पार्षद ,एवं विनोद साहू एल्डरमेन,सहित वरिष्ठ नागरिक की उपस्थिति में भगवान धनवंतरी के पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया ।

(AYUSH HEALTH FAIR) तत पश्चात अतिथियों द्वारा ग्रामीणों को आयुष चिकित्सा के बारे में संबोधन किया । एवम आयुष तरीको से बीमारियों का इलाज कराने की बात कही।उक्त शिविर में कुल- 589 लोगों का उपचार किया गया, जिसमे आयुर्वेद चिकित्सा के – 484 , होम्योपेथी के – 105 मरीजों का चेकअप कर उन्हें आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया गया एवम 84 लोगों को योग चिकित्सक डॉ. पुष्पा ध्रुव द्वारा व्याधिनुसार योग परामर्श दिया गया ,योग के फायदे बताकर प्रतिदिन योग करने की सलाह दी गई। उक्त शिविर में लगभग – 450 लोगो को आयुष काढ़ा वितरण किया गया तथा लगभग-400 लोग को अंकुरित अनाज भी वितरण किया गया।

(Chhattisgarh Kisan Congress) छतीसगढ़ किसान कांग्रेस का दुर्ग शहर जिला अध्यक्ष बने राजेश चौधरी

इस शिविर में – 41 लोगो का रक्त परीक्षण किया गया। शिविर के आयोजन में आयुर्वेद विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. राहुल देव शिविर प्रभारी, एवं आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों में डॉ. पुष्पलता मिश्रा, डॉ. धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, डॉ. प्रदीप सिंह राठौर., डॉ. रूपेंद्र कुमार वर्मा एवं होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ. तेजकांत सोनकर, फार्मासिस्ट में रत्ना श्रीवास्तव, सुशील कुमार साहू, हेमलाल साहू, युवराज जैन, श्री अभिजीत भक्त औषधालय सेवक- गैंदलाल दुग्गा, तृष्णा साहू, माहेश्वरी यादव , पंचकर्म सहायक – राकेश कुमार साहू एवम महिला स्वा. कार्यकर्ता- पुष्पलता पोया एवं रक्त जांच हेतु विनय कुमार ठाकुर का लैब टेक्नीशियन का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU