America ट्रंप दौर की समाप्ति?

America

America ट्रंप दौर की समाप्ति?

America ट्रंप एक व्यक्ति से ज्यादा अमेरिका में एक परिघटना के प्रतीक हैं, जो आज भी मजबूत है। इसलिए अगर ट्रंप की कहानी खत्म हो जाती है, तब भी धुर दक्षिणपंथ की वह परिघटना भी खत्म हो जाएगी, यह मानने की कोई वजह नहीं है।
America  इसके पहले कि नया साल आए और बीते नवंबर में चुनी गई कांग्रेस का कार्यकाल शुरू हो, अमेरिका की सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को राजनीतिक रूप से समाप्त करने की हर संभावना को आजमा रही है।

नवंबर में हुए चुनाव में कांग्रेस के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेटेंटिव में डेमोक्रेटिक पार्टी ने बहुमत गंवा दिया। इस तरह नई कांग्रेस के कार्यकाल में डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए ट्रंप विरोधी मुहिम को अंजाम तक पहुंचाना संभव नहीं रह जाएगा। तो उसने दिसंबर खत्म होने के पहले दो हमले किए हैँ।

ताजा हमले में संसदीय समिति ने ट्रंप के टैक्स रिकॉर्ड्स को सार्वजनिक करने का निर्णय ले लिया है। इसके पहले ट्रंप पर आपराधिक मुकदमा चलाए जाने का रास्ता साफ कर दिया गया। छह जनवरी 2021 की घटना की जांच करने वाली अमेरिकी कांग्रेस की कमेटी ने उन्हें ‘लोकतंत्र के खिलाफ अपराध’ करने का दोषी ठहराया है।

America  छह जनवरी 2021 को ट्रंप के समर्थकों ने संसद भवन पर उस समय हमला बोल दिया था। बेशक ट्रंप को जिन आरोपों में दोषी पाया गया है, वे अमेरिकी इतिहास में अभूतपूर्व हैँ।

अगर मुकदमे में भी ट्रंप दोषी करार दिए गए, तो अमेरिकी इतिहास में एक ऐसे राष्ट्रपति की कहानी दर्ज हो जाएगी, जिस पर कांग्रेस की कार्यवाही में बाधा डालने, धोखाधड़ी करने, झूठे बयान देने, और विद्रोह के लिए भीड़ को उकसाने और उसमें सहायक बनने के इल्जाम लगे। तो क्या ट्रंप राजनीतिक रूप से अब समाप्त हो गए हैं? ऐसा कहना संभवत: जल्दबाजी होगी। बल्कि एक कयास यह है कि इससे ट्रंप के पक्ष में उनके समर्थकों की नए सिरे से गोलबंदी हो सकती है।

America यह अंदेशा भी है कि ट्रंप समर्थक धुर दक्षिणपंथी गुट ‘पूर्व राष्ट्रपति को सताए जाने’ से नाराज होकर हिंसक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैँ। वैसे भी ट्रंप एक व्यक्ति से ज्यादा अमेरिकी इतिहास में एक परिघटना के प्रतीक रहे हैं, जो आज भी मजबूत बनी हुई है। इसलिए अगर ट्रंप की कहानी खत्म हो जाती है, तब भी धुर दक्षिणपंथ की वह परिघटना भी खत्म हो जाएगी, यह मानने की कोई वजह भी मौजूद नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU