Ambikapur News : अवैध लकड़ी परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर जब्त

Ambikapur News : अवैध लकड़ी परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर जब्त

Ambikapur News : अवैध लकड़ी परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर जब्त

 

रिपोर्टर,,, गोल्डी गजोरिया
लोकेशन,,अंबिकापुर

Ambikapur News :  सरगुजा जिले में गर्मियों का सीजन प्रारंभ होते ही लकड़ियों का अवैध परिवहन प्रारंभ हो रहा है, गौरतलब है कि सरगुजा जिले में इन दिनों लकड़ी तस्कर काफी सक्रिय हैं, वन विभाग के परिवहन नियमों को धता बताते हुए परिवहन कार्य कर रहे हैं, तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं की वे बेखौफ होकर तस्करी को अंजाम दे रहे हैं, वही परिवहन करने

Ambikapur News : वाले चालकों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं है, सोमवार की सुबह वन विभाग की टीम को सूत्रों से यह जानकारी मिली की कोरिया जिले के बुढार से एक ट्रैक्टर अवैध लकड़ी अंबिकापुर के आरा मिल में खपाने के लिए लाई जा रही है, सूचना को संज्ञान में लेते हुऐ वन अमले ने तत्काल कार्यवाही करते हुऐ अंबिकापुर के रेलवे स्टेशन के समीप

अवैध परिवहन करने वाले ट्रैक्टर को रोक पूछताछ की और वैधानिक दस्तावेजों के अभाव में उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया, और प्रकरण तैयार कर कार्यवाही में लग गई है। विदित हो कि अंबिकापुर और जिले के आरा मिलो के संचालक तस्करों से मिलिभगत कर ग्रामीण अंचलों से हरे भरे पेड़ो को कटवाकर मैदानी कर्मचारियों और फॉरेस्ट बेरियर

में तैनात कर्मचारियों से मिलिभगत कर परिवहन कार्य को अंजाम दे रहे है, जिससे पर्यावरण का दोहन तो हो ही रहा है साथ ही शासन प्रशासन को भी करोड़ों रूपए राजस्व की क्षति हो रही है। परिवहन कार्य में लगे ट्रैक्टर चालकों का यहां तक कहना है

की फॉरेस्ट बेरियर के कर्मचारियों द्वारा उनसे प्रति ट्रैक्टर 500 रुपए की अवैध वसूली भी की जाती है।वही बैरियर प्रभारी के द्वारा शीशम , व बबूल की लकड़ी लोड 2 वाहन को भगा दिया गया ।

बाइट 01,,, परमेश्वर, वाहन चालक
बाइट 02 ,,,लालचंद राजवाड़े

बाइट 03 ,,,अमर सिंह कंवर, सहायक वनपरिक्षेत्र आधिकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU