100 International Centuries : सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों पर की बड़ी भविष्यवाणी

100 International Centuries : सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों पर की बड़ी भविष्यवाणी

100 International Centuries : सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों पर की बड़ी भविष्यवाणी

नई दिल्ली

100 International Centuries : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है कि विराट कोहली 100 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे करेंगे। लिटिल मास्टर का यह बयान कोहली के 46वें वनडे शतक के बाद आया है। रन मशीन के नाम से मशहूर इस भारतीय खिलाड़ी ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ 166 रन की नाबाद पारी खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में

100 International Centuries : सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों पर की बड़ी भविष्यवाणी
100 International Centuries : सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों पर की बड़ी भविष्यवाणी

Dialogue Resolution Camp : गामावाड़ा, धुरली में पुलिस जिला प्रशासन ने संवाद समाधान शिविर का आयोजन

100 International Centuries : अपना 73वां शतक दर्ज किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। सचिन के नाम 100 शतकों का रिकॉर्ड है। सुनील गावस्कर ने कहा कि कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक भी पूरे कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें 40 साल तक खेलना होगा. बता दें, विराट कोहली इस वक्त 34 साल के हैं।

सुनील गावस्कर ने भारतीय दिग्गज के बारे में कहा, ‘अगर वह 5 या 6 साल और खेलते हैं तो वह 100 शतक लगा देंगे। उसका कोई संदेश नहीं है। यह औसतन लगभग 6-7 सौ प्रति वर्ष है। अगर ऐसा होता है तो वह निश्चित रूप से अगले 5-6 साल में 26 शतक (27 शतक) और जोड़ सकते हैं

https://www.jandhara24.com/news/137666/best-optical-illusion-oh-amazing-see-how-the-blackhole-inside-this-photo-is-growing-on-its-own/

अगर वह 40 साल तक खेलते हैं। इस दौरान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की फिटनेस के बारे में भी बात की और साथ ही कहा कि सचिन ने क्रिकेट भी खेला और 40 साल की उम्र तक अपनी फिटनेस बनाए रखी.

100 International Centuries : सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों पर की बड़ी भविष्यवाणी
100 International Centuries : सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों पर की बड़ी भविष्यवाणी

गावस्कर ने आगे कहा, ‘सचिन तेंदुलकर भी अपने 40 के दशक तक खेले और फिट रहे। कोहली अपनी फिटनेस को लेकर काफी जागरूक रहते हैं। वह आज भी इस भारतीय टीम में विकेटों के बीच सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी हैं। जब धोनी थे तब ही आप कह सकते थे कि धोनी तेज थे।

आज इस उम्र में जवानी मात दे रही है। वह 1-ऑन-2 और 2-ऑन-3 रूपांतरण चैंपियन है। इसलिए इस तरह की फिटनेस के साथ, अगर वह 40 साल तक खेले तो यह आश्चर्यजनक नहीं होगा।

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे एकदिवसीय मैच में, विराट कोहली (166 *) और शुभमन गिल (116) ने शानदार शतक बनाए, क्योंकि टीम इंडिया 390 रनों पर पहले बल्लेबाजी करने में सफल रही। इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम सिर्फ 73 रन ही बना सकी।

मेहमान टीम के लिए सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। इस दौरान गेंदबाजी में भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने चार विकेट चटकाए, जबकि कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU