सक्ती श्याम शिक्षा महाविध्यालय शक्ति में M.Ed, B.Ed एवं डीएलएड प्रशिक्षकों के द्वारा विश्व योग दिवस मनाया गया

सक्ती श्याम शिक्षा महाविध्यालय शक्ति में M.Ed, B.Ed एवं डीएलएड प्रशिक्षकों के द्वारा विश्व योग दिवस मनाया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक श्री विनय कुमार अग्रवाल विकास अग्रवाल एवं राजगौरव गोयल तथा प्राचार्य डॉ विनय प्रताप सिंह व सहायक प्राध्यापक गरिमा भारद्वाज, अमित जांगड़े, चुरामणि लहींमोर, वर्षा साहू, अंजलि साहू सहित M.Ed, B.Ed व D.El.Ed प्रशिक्षार्थी व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे । संस्था के संचालक श्री विनय कुमार अग्रवाल जी द्वारा यह बताया गया कि भारत के लिए विश्व योग दिवस एक बड़ी उपलब्धि है। योग गुरु के तौर पर भारत विश्व में योग का प्रसार प्रचार कर रहा है। योग करें स्वस्थ रहें जीवन में निरोग रहें। संस्था के प्राचार्य डॉ विनय प्रताप सिंह द्वारा बताया गया की योग व्यक्ति के शरीर और मस्तिष्क दोनों के लिए फायदेमंद है योग करने से कई सारी बीमारियों से बचाव होता है। वहीं योगासन के नियमित अभ्यास से कई रोगों से मुक्ति भी मिल सकती है। सेहत के साथ ही शांत मन और प्रबल विचारों के लिए एकाग्रता का होना जरूरी है जो योग से ही संभव हो सकता है। योग के इसी फायदे से दुनियाभर को जागरुक करने के लिए विश्व योग दिवस मनाया जाता है। अगर आप भी खुद को और अपने दोस्तों, परिवार और करीबियों को स्वस्थ देखना चाहते हैं तो उन्हें योगासन के लिए प्रेरित करें। खुद भी नियमित योगाभ्यास की आदत डालें। प्रियजनों को योगासन के लिए जागरूक करें। विश्व योग दिवस पर सभी डीएलएड B.Ed एवं M.Edपरीक्षार्थियों को शुभकामनाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU