Arts and Painting Competition : सोनल वर्मा ने आल इंडिया आर्ट्स एंड पेंटिंग प्रतियोगिता के टाप टेन मे बनाया स्थान

Arts and Painting Competition :

हेमन्त मिश्रा

Arts and Painting Competition : सोनल वर्मा ने आल इंडिया आर्ट्स एंड पेंटिंग प्रतियोगिता के टाप टेन मे बनाया स्थान

Arts and Painting Competition : बलौदाबाजार ! हेसटेग कलाकार आर्ट्स एंड पेंटिंग आल इंडिया प्रतियोगिता मे टाप टेन मे बलौदाबाजार की सोनल वर्मा ने जगह बनाई है और उन्हें सातवां स्थान प्राप्त हुआ है. इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 9813 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमे पहले 100 मे चयन होने के उपरांत पुनः टाप टेन के लिये प्रतियोगिता हुई जिसमे सातवां स्थान प्राप्त हुआ.

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

सोनल वर्मा ने बताया कि काम्पिटिशन बहुत टफ था पर उनका प्रयास और मेहनत रंग लाई और सातवां स्थान प्राप्त हुआ है. प्रतियोगिता पेंसिल आर्ट्स एवं आयल पेंटिंग पर आधारित थी जिसमें मैने आयल पेंटिंग से पटचित्र उड़िसा आर्ट, श्री कृष्णा राधा मीरा बाई व पेंसिल आर्ट्स से चिड़िया जो मछली को मुंह मे दबाई थी !

Arts and Painting Competition :

Painting Competition : उसका चित्र बनाया था जिसमें कामयाबी मिली है. आगे उन्होंने बताया कि उन्हे बचपन से ही पेंटिंग करने का शौक था और उनकी मम्मी भी घर पर पेंटिंग करती है उनके साथ उन्होंने इसे सीखा है. साथ ही प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ से भी मार्गदर्शन मिलता है जिसमें अभी मैं पाँचवे वर्ष में हुँ और यही शौक आज इतनी बडी़ कामयाबी दिलायेगा यह विचार भी नही किया था । और ये पेंटिंग अगले महीने ऑर्ट पेंटिंग मैगज़ीन में प्रकाशित होगा ।


इसमे मेरे मम्मी  अनिता वर्मा पापा कृष्णकुमार सहित मेरे पति हेमन्त मोनू वर्मा के साथ मेरे सास ससुर  भारती व  रोमनाथ वर्मा की महती भुमिका रही है जिन्होंने मुझे लगातार प्रोत्साहित किया और उनके आशिर्वाद से आज इस शिखर पर पहुंची हूं.

उनकी इस कामयाबी पर सौरभ वर्मा, ख़ुशबू , मिकी तिवारी, राजेश केसेरवानी, शिव तिवारी, अशोक गुप्ता, वाशु ठाकुर, अरविंद मिश्रा, गजेंद्र वर्मा सतीश वर्मा ने ख़ुशी ज़ाहिर कर बधाई व शुभकामनाएँ दी !

Chhattisgarh news today : आत्मा का परमात्मा के साथ तादात्म्य भाव ही महारास है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU