TOP 10 News Today 8 April 2023 : प्रधानमंत्री मोदी आज चेन्नई में कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, आज से 8 रुपये तक घट जाएगी CNG-PNG के दाम…चारधाम यात्रा…आज से शुरू होगी टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग…समेत तमाम बड़ी खबरे
पीएम मोदी आज कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चेन्नई के दौरे पर रहेंगे। वह चेन्नई हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक एकीकृत टर्मिनल भवन सहित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। चेन्नई एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग में लोगों को तमिल संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।
https://jandhara24.com/news/151617/amisha-patel-in-controversies/
आज से 8 रुपये तक घटेंगी सीएनजी-पीएनजी की कीमतें
पेट्रोल-डीजल की उच्च कीमतों के बीच देश में सीएनजी और पीएनजी के दाम शनिवार से 6 से 8 रुपये तक घट सकते हैं। सरकार ने शुक्रवार को नए मूल्य निर्धारण फॉर्मूले के तहत अप्रैल के लिए प्राकृतिक गैस की कीमत 7.92 डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) तय कर दी है। ग्राहकों के लिए यह दर 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू पर ही सीमित रहेगी, जो 31 मार्च, 2025 तक के लिए लागू होगी।
कोरोना ने फिर बदला स्वरूप
भारत में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच इसका एक और स्वरूप एक्सबीबी.1.16.1 सामने आया है। देश के नौ राज्यों में इसके 116 मामले सामने आए हैं। गौर करने वाली बात है कि यह संक्रमण बच्चों में भी मिल रहा है। इसका एक नया लक्षण आंखों में लालपन के रूप में सामने आया है।
Rashifal Today 8 April 2023 : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज शनिवार का दिन…पढ़िए दैनिक राशिफल
राष्ट्रपति द्मुर्मू के असम दौरे का तीसरा दिन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के असम दौरे का आज तीसरा व आखिरी दिन है। राष्ट्रपति आज तेजपुर जाएंगी, जहां वह वायुसेना के सैन्य अड्डे से सुखोई 30 लड़ाकू विमान में उड़ान भरेंगी। इससे पहले 2009 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने अग्रिम मोर्चे के लड़ाकू विमान में उड़ान भर चुकी हैं।
नशे में धुत यात्री ने विमान का इमरजेंसी डोर फ्लैप खोलने की कोशिश
दिल्ली-बेंगलुरु इंडिगो उड़ान पर सवार एक 40 वर्षीय यात्री ने नशे की हालत में विमान के आपातकालीन दरवाजे के फ्लैप को खोलने की कोशिश की। घटना शुक्रवार सुबह करीब 7 बजकर 56 मिनट पर हुई। यात्री को बेंगलुरु में सीआईएसएफ को सौंप दिया गया।
नौसेना ने परखीं आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियां
तेल उत्पादन केंद्रों में आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए नौसेना ने मुंबई बंदरगाह से लगभग 30 नॉटिकल मील दक्षिण पश्चिम में स्थित ग्रेटड्रिल छाया प्लेटफॉर्म पर समन्वित अभ्यास ‘प्रस्थान’ का आयोजन किया। इसमें रक्षा, राज्य और नागरिक एजेंसियों ने भाग लिया। प्रत्येक छह महीने में आयोजित किए जाने वाला यह अभ्यास बीते बृहस्पतिवार को शुरू हुआ था, शुक्रवार को इसका समापन हुआ।
अब पाकिस्तान में भी कसेगा आतंकवादियों पर शिकंजा, एनएससी ने अभियान शुरू होगा
पाक पीएम शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की बैठक बुलाई जिसमें देश से आतंकवाद के सभी रूपों को खत्म करने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू करने का फैसला किया गया।
तेल अवीव में हुए आतंकी हमले में एक की मौत, 5 लोग घायल,
इस्राइल के तेल अवीव में एक आतंकवादी हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात एक संदिग्ध ने कई लोगों को टक्कर मार दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उस आतंकवादी को मार गिराया। इस्राइल के विदेश मंत्रालय ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया।
चारधाम यात्रा ,आज से शुरू होगी टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग
चारधाम यात्रा में केदारनाथ हेली सेवा के लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है। आईआरसीटीसी की ओर से 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे हेली टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग खोल दी जाएगी लेकिन हेली टिकट बुक कराने के लिए चारधाम यात्रा का पंजीकरण अनिवार्य होगा। बिना पंजीकरण के टिकट की बुकिंग नहीं हो पाएगी।