TOP 10 News Today 28 December 2022 : शीतलहर और कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, कोरोना से बेहाल हुए चीन के लिए संकटमोचक बनीं भारत की दवाएं, यूपी में आग से एक परिवार के 5 लोगों की मौत, समेत देश विदेश की तमाम बड़ी खबरे

TOP 10 News Today 28 December 2022 : शीतलहर और कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, कोरोना से बेहाल हुए चीन के लिए संकटमोचक बनीं भारत की दवाएं, यूपी में आग से एक परिवार के 5 लोगों की मौत, समेत देश विदेश की तमाम बड़ी खबरे

TOP 10 News Today 28 December 2022 : शीतलहर और कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, कोरोना से बेहाल हुए चीन के लिए संकटमोचक बनीं भारत की दवाएं, यूपी में आग से एक परिवार के 5 लोगों की मौत, समेत देश विदेश की तमाम बड़ी खबरे

शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में पूरा उत्तर भारत, भीषण सर्दी में होगा नए साल का आगाज
पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और दिल्ली में अगले 24 घंटे के दौरान भी कड़ाके की ठंड पड़ेगी। भारतीय मौसमविज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि इस दौरान इन इलाकों में कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा भी छाया रहेगा। उसके बाद शीतलहर से कुछ राहत मिल सकती है और कोहर में भी कुछ कमी आने की उम्मीद है।

https://jandhara24.com/news/134195/national-chemical-laboratory/

मऊ: मड़ई में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे मड़ई में आग लगने से परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। घटना की वजह का पता नहीं चल सका है। मंगलवार रात अचानक मड़ई में आग की लपटें निकलने लगीं। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की। सूचना पाकर सदर एसडीएम हेमंत चौधरी, घोसी सीओ उमाशंकर उत्तम, कोपागंज एसओ अमित मिश्रा भी पहुंचे। करीब 30 मिनट बाद आग बुझाई जा सकी।

एक घंटे के अंदर दो भूकंप के झटकों से थर्राया नेपाल, 4.7 और 5.3 रही तीव्रता
नेपाल में बुधवार रात एक घंटे के भीतर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर नेपाल के अनुसार बागलुंग जिले में महसूस किए गए झटकों की तीव्रता 4.7 और 5.3 रही।

उत्तराखंड के दो जिलों में शीतलहर का कहर, आज और कल बंद रहेंगे हरिद्वार के सभी स्कूल
ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में शीतलहर का कहर जारी है। इससे जल्द निजात की कोई उम्मीद नहीं है। क्योंकि, मौसम विभाग ने दोनों जिलों में अगले 48 घंटे के लिए शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिलों में जबरदस्त ठंड पड़ने के साथ ही कोहरे की संभावना है।

आज पास होगा एनडीएमसी का बजट, जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों पर रहेगा फोकस
एनडीएमसी अपना अगले वर्ष का बजट बुधवार को पास करेगी। इस संबंध में बुधवार को एनडीएमसी की बैठक होगी। इसमें एनडीएमसी के अध्यक्ष अमित यादव बजट प्रस्तुत करेंगे। बजट में जी-20 शिखर सम्मेलन से जुड़ी योजनाओं का बोलबोला रहने की संभावना है। इसके अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैकिंग प्राप्त करने की योजनाएं भी मुख्य एजेंडे में रहेंगी।

भारत में जीनोम सीक्वेंसिंग दो लाख पार, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बना
कोरोना वायरस की वंशावली पर नजर रखने के लिए भारत ने एक और उपलब्धि हासिल की है। भारतीय वैज्ञानिकों ने कोरोना मरीजों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग करते हुए दो लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ ही अमेरिका और यूके के बाद भारत दो लाख से अधिक जीनोम सीक्वेंसिंग करने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है।

TOP 10 News Today 28 December 2022 : शीतलहर और कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, कोरोना से बेहाल हुए चीन के लिए संकटमोचक बनीं भारत की दवाएं, यूपी में आग से एक परिवार के 5 लोगों की मौत, समेत देश विदेश की तमाम बड़ी खबरे

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर 37 साल बाद मुंबई आएंगे अध्यक्ष खरगे
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को पार्टी के स्थापना दिवस पर मुंबई आएंगे और यहां कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। कांग्रेस पार्टी की नींव मुंबई में 137 साल पहले रखी गई थी। इस मौके पर सभी राज्य मुख्यालयों के अलावा मुख्य कार्यक्रम दिल्ली के राष्ट्रीय मुख्यालय में होता है जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी का झंडा फहराते हैं।

कोरोना से बेहाल हुए चीन के लिए संकटमोचक बनीं भारत की दवाएं
चीन में भारत में बनीं जेनरिक दवाओं के बेचने और इस्तेमाल पर प्रतिबंध है। लेकिन, कोविड संक्रमण के बेकाबू हालात के सामने चीनी सरकार घुटनों पर नजर आ रही है। प्रतिबंधों के बावजूद भारत में बनीं जेनरिक दवाओं की यहां धड़ल्ले से कालाबाजारी हो रही है और सरकार ने इसके लिए मौन सहमति दे रखी है। इसके अलावा चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कोविड के इलाज के लिए अमेरिकी कंपनी फाइजर की पैक्सलोविड के व्यापक वितरण का एलान किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU