You are currently viewing Campaign :  तिल्दा नगर पालिका परिषद में हर घर हरियाली अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण
Campaign : तिल्दा नगर पालिका परिषद में हर घर हरियाली अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण

Campaign : तिल्दा नगर पालिका परिषद में हर घर हरियाली अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण

Campaign : वृक्षारोपण के महा-अभियान “हर घर हरियाली“

Campaign : रायपुर। पर्यावरण संरक्षण व हरियाली विकसित करने रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में संचालित वृक्षारोपण के महा-अभियान “हर घर हरियाली“ कार्यक्रम तहत में तिल्दा नगर पालिका परिषद सहित पूरे ब्लॉक में घर एवं रिक्त भू-खंड पर पौधा रोपण किया गया।

Campaign : अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने आवास पर रूद्राक्ष के पौधे का रोपण किया। ‘हर घर हरियाली’ अभियान के तहत तिल्दा नगर पालिका परिषद में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

also read : Plan : दम तोड़ती नजर आ रही छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना

Campaign : इस अभियान के अंतर्गत नागरिकों से यह अपील की गई कि अपने घर पर पौधा लगाएं एवं इसके संरक्षण-संवर्धन की जिम्मेदारी भी निभाएं।

‘हर घर हरियाली’ अभियान के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, धर्मगुरु युवराज गुरु गुरु खुशवंत साहेब, छत्तीसगढ़ राज्य पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

also read :https://jandhara24.com/news/107120/google-doodle-pays-tribute-on-oskar-salas-112th-birthday/

 

Leave a Reply