Time Bomb- CM नीतीश की यात्रा से पहले बिहार में मिले 3 टाइम बम

Time Bomb

बिहार के मुजफ्फरपुर से टाइम बम मिलने के बारे में जानकारी देते एसएसपी

मुजफ्फरपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के तीन दिन पहले ही मुजफ्फरपुर में तीन टाइम बम मिले हैं. एक साथ तीन टाइम बम मिलने से शहर में सनसनी मच गई है. बम मिलने के बाद पुलिस, N I A और A T S की टीम जांच में जुटी हुई है. इस मामले में एक गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि दो अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना से केंद्रीय एजेंसी को अवगत कराया गया है और मामले की जांच चल रही है.

मुजफ्फरपुर में कम मारक क्षमता वाले तीन टाइम बम बरामद होने के बाद गहमागहमी बढ़ गई है. दरअसल नीतीश कुमार की चौदह फरवरी को मुजफ्फरपुर में सभा प्रस्तावित है. उसके पहले तीन-तीन टाइम बम बरामद होने से प्रशासनिक महकमे में बेचैनी बढ़ चुकी है. पुलिस कप्तान के मुताबिक ये कामयाबी मादक पदार्थों को लेकर किये जा रहे सर्च अभियान को लेकर मिली.

N I A और A T S जांच में जुटी

इसी सप्ताह N I A ने चंपारण और मुजफ्फरपुर के बरूराज में P F I कनेक्शन को लेकर छापेमारी की थी. मुजफ्फरपुर पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी को मुजफ्फरपुर मामले से अवगत करा दिया है और कई केंद्रीय अधिकारी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि मादक पदार्थों की जांच के सिलसिले में छापेमारी की गई थी. इसी दौरान गहन जांच की गई. घर के अंदर से तीन टाइम बम बरामद किया गया जो सक्रिय नहीं था. हालांकि बम की क्षमता काफी कम थी लेकिनइस मामले के बारे में बड़े एजेंसी को सूचित किया गया है और पूछताछ जारी है.

गिरफ्तार जावेद पहले भी मादक पदार्थ के केस में जेल जा चुका है जबकि अन्य दो में से एक संदिग्ध उत्तरप्रदेश का रहने वाला है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU