You are currently viewing Jun 28, Tilda Navra विश्राम गृह सासाहोली में कल प्रेस क्लब की आवश्यक बैठक आहूत की गई
दिलीप वर्मा बने Tilda Navra प्रेस क्लब के महासचिव

Jun 28, Tilda Navra विश्राम गृह सासाहोली में कल प्रेस क्लब की आवश्यक बैठक आहूत की गई

दिलीप वर्मा बने Tilda Navra प्रेस क्लब के महासचिव

Tilda Navra : स्थानीय विश्राम गृह सासाहोली तिल्दा में कल तिल्दा-नेवरा प्रेस क्लब की आवश्यक बैठक आहूत की गई,

Tilda Navraजिसमें कई अहम निर्णय लिए गए। वहीं बैठक में सर्वप्रथम रिक्त हुए महासचिव के पद पर सर्वसम्मति से दिलीप वर्मा की नियुक्ति की गई। वहीं श्रमजीवी पत्रकार संघ तिल्दा ब्लाक के अध्यक्ष मोहन राजपूत सहित कुछ अन्य सदस्य की अनुपस्थिति में उनकी सहमति भी ली गई जिस पर सभी ने महासचिव के लिए दिलीप वर्मा के नाम पर सहमति जताई ।

Also read : https://jandhara24.com/news/103276/chhattisgarh-staff-officers-federation-will-submit-a-memorandum-to-the-chief-minister-regarding-dearness-allowance/

Tilda Navraउक्त बैठक में नए सदस्यों को प्रेस क्लब की सदस्यता के लिए फॉर्म जमा करने कहा गया। साथ ही प्रेस क्लब भवन के लिए अतिशीघ्र जमीन चयन कर निर्माण संबंधी चर्चा की गई । वहीं प्रेस क्लब की वर्तमान कार्यकारिणी को आगामी एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया। जिस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की।

Also read : 28 Jun Chhattisgarh Bad news for wine lovers : शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर, आज बंद रहेंगी शराब दुकानें

बैठक के दौरान प्रेस क्लब के संरक्षक देवेन्द्र अग्रवाल,अध्यक्ष मोती राम ज्ञानचंदानी, उपाध्यक्ष रितेश वाधवा, कोषाध्यक्ष जयेंद्र बघेल, सचिव गोवर्धन यदु , शिव वर्मा, राजू वर्मा, सहित अनेक पत्रकार साथी उपस्थित थे वहीं दिलीप वर्मा के महासचिव बनने पर प्रेस क्लब संरक्षक गौरी शंकर सैनी, श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष मोहन राजपूत , अजय तिवारी, कपूर बघेल, अंकित अग्रवाल सहित उपस्थित प्रेस क्लब के सभी सदस्यों के अलावा संतोष छाबड़िया, प्रेम बंजारे , नितिन जायसवाल, प्रदीप पंडा, धीरेन्द्र जायसवाल, निखिल वाधवा, अजय नेताम आदि भी बधाई दी ।

Leave a Reply