Youth in drugs युवाओ को नशे में डूबाने का योजना बना रही साय सरकार- छन्नी चंदू साहू

Youth in drugs

Youth in drugs  युवाओ को नशे में डूबाने का योजना बना रही साय सरकार- छन्नी चंदू साहू

 

 

Youth in drugs  राजनांदगांव !  वाणिज्यिक कर(आबकारी) विभाग एवम आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन के संदर्भित आदेश पर सहायक आबकारी आयुक्त राजनांदगांव द्वारा जारी पत्र जारी किया गया है संदर्भित पत्र में डोंगरगांव तथा बागनदी में संचालित विदेशी मदिरा दुकान को क्रमशः मेढ़ा व गैंदाटोला में स्थानांतरित की जाने बात की गई , जिसपर खुज्जी विधानसभा के पूर्व विधायक छन्नी चंदू साहू जी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है ,छन्नी साहू ने कहा है कि क्षेत्र में शिक्षा जैसे क्षेत्र में कार्य करने की आवश्यकता है किंतु सरकार युवाओ व क्षेत्रवासियों को नशे का आदि बनाने के उद्देश्य से यहां नई शराब दुकान खोल रही है जो कि बर्दाश्त योग्य नही है।

क्षेत्रवासियों की मांग,गैंदाटोला में खुले महाविद्यालय लेकिन सरकार खोल रही है शराब दुकाने ।

Youth in drugs  गैंदाटोला क्षेत्र क्षेत्रवासी कई वर्षों से गैंदाटोला में महाविद्यालय की मांग कर रहें है, इस मांग को पूर्व में छन्नी साहू ने शासन को अवगत भी कराया था ,किन्तु सरकार के इस नए शराब दुकान खोलने के फैसले को क्षेत्र वासियों को निराशाजनक बताया है ,नशे ने कई परिवार को तबाह किया है ऐसे क्षेत्र में नई शराब दुकान खुलने से नशापान के साथ साथ अपराधों में वृद्धि होगी,जिसको देखते हुए पूर्व विधायक ने कहा है कि सरकार के इस फैसले का व्व विरोध करती है तथा सड़क पर भी इसके लिए लड़ाई लड़नी पड़ें तो उसके लिए वो हमेशा तैयार है छन्नी साहू ने सरकार से मांग की है कि ऐसे फैसले को निरस्त किया जाये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU