Theft of agricultural produce : धनिया और धान की चोरी, कब होगी जांच?

 Theft of agricultural produce :

राजकुमार मल

 

Theft of agricultural produce :  पीड़ित किसान कर रहे इंतजार

 

 

 Theft of agricultural produce : भाटापारा- शिकायतकर्ता भागसिंह सलूजा भाटापारा और मनोज लठवार, कुसमी। इन दोनों ने अपनी कृषि उपज की चोरी की शिकायत की थी लेकिन मंडी प्रशासन ने ना ध्यान दिया, ना खोज- खबर ली। यह तब, जब बाहर और भीतर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।

बुधवार की सुबह कृषि उपज की चोरी की कोशिश का मामला प्रकाश में आने के बाद अब पीड़ित किसान सामने आने लगे हैं। वाहन मालिक और चालक भी बहुत जल्द सामान चोरी की शिकायतें दर्ज करवाने की तैयारी में हैं। इसके बावजूद मंडी प्रशासन अभी भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है।

स्टेक से धनिया की चोरी

 

Theft of agricultural produce :  25 जून 2022 की सुबह बेमेतरा का किसान खम्हन सिंह वर्मा अपनी कृषि उपज धनिया लेकर मंडी पहुंचा था। नीलाम की अवधि बीत चुकी थी, इसलिए उसने 10 बोरी धनिया स्टेक करवा दी थी। दूसरी सुबह याने 26 जून को जब वह पहुंचा, तब स्टेक में केवल पांच बोरी धनिया ही मिला। इसे विक्रय करने के बाद उसने अभिकर्ता भागसिंह सलूजा के माध्यम से कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई। 13 अगस्त 2022 की गई इस शिकायत पर आज तक कार्रवाई नहीं हो पाई है।

खड़ी ट्रैक्टर से धान पार

 

Theft of agricultural produce :  मनोज लठवार ग्राम कुसमी ने 21 नवंबर 2023 को लिखित शिकायत देते हुए बताया था कि प्रांगण के बाहर खड़ी ट्रैक्टर से दो कट्टा धान की चोरी हो गई है। मनोज ने मांग की थी, कि उस वक्त चालू सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की पहचान की जा सकती है लेकिन इस मामले में भी मंडी प्रशासन का रवैया असहयोगात्मक रहा। मंडी क्षेत्र में जैसा असुरक्षित माहौल हैं, उससे किसान हताश हो रहे हैं।

बानगी की लापरवाही की

 

कामकाज में लापरवाही की बानगी, इससे ही मिल रही है, कि प्रवेश और निर्गम द्वार से घुमंतू मवेशी प्रांगण पहुंचकर उपज को नुकसान पहुंचा रहे हैं। यह तब हो रहा है, जब मैदानी अमला, मंडी प्रशासन के पास अच्छी-खासी संख्या में है लेकिन यह अव्यवस्था भी दूर करने में अक्षम है मंडी प्रशासन।

देखता हूं

 

 

 

Bilaspur Crime : फांसी पर लटकती मिली दीनदयाल कालोनी में रहने वाले युवक की लाश

 

दोनों मामलों में जांच हुई होगी। पता करवाता हूं।
-एस एल वर्मा, सचिव, कृषि उपज मंडी, भाटापारा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU