The role of teachers is important राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम

The role of teachers is important

The role of teachers is important देश सुरक्षा के साथ सामाजिक दायित्वों के आगे बीएसएफ, क्षेत्र में तैनाती से बदली तश्वीर

 

The role of teachers is important भानुप्रतापपुर । सीमा सुरक्षा बल के 81 बटालियन मुल्ला कैम्प द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर भानुप्रतापपुर में शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक दिवस शुक्रवार को बीएसएफ़ कमांडेट अवनीश कुमार

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

The role of teachers is important इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी गण, अधीनस्थ अधिकारीगण, जवान एवं विद्यालय के सम्माननीय शिक्षकगण और छात्र- छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया I सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने शिक्षकों का छात्र के जीवन मे कितना महत्त्व है के बारे में बताया एवं राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका बताई I

इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा सीमा सुरक्षा बल के इतिहास, बल द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य, चयन प्रक्रिया के बारे में बताया I तत्फ्च्यात सीमा सुरक्षा बल पर बनी लघु फिल्म भी दिखाई गयी I जिसमे बीएसएफ देश की सीमा व अन्य जगह कैसे काम करती है। किन परिस्थितियों अपने देश को पहले स्थान पर रखते है। और क्षेत्र में बल की तैनाती के बाद हुए विकास कार्यो की भी जानकारी दी गई।

सीमा सुरक्षा बल में भर्ती के लिए प्रेरित किया

आयोजित कार्यक्रमों में सीमा सुरक्षा बल के द्वारा इसमे भर्ती होने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी किया गया। प्रशासनिक कमांडेट अनंत सिंह ने बताया इसमें उम्र, शैक्षणिक योग्यता, शारिरिक मापदंड की जानकारी दी गई। इसमे पुरुष के साथ महिलाओ की भी भर्ती हो रही है।

मुल्ला बीएसएफ 81 बटालियन के कमांडेट अवनीश कुमार, ममलेश यादव ने कहा व्यवसाय के साथ देश सेवा कर सकते है, इसमे अनुशासन व स्वानुशासन बहुत जरूरी है।

देश भक्ति से जुड़ी कार्यक्रम भी हुआ

Congress government : कांग्रेस सरकार पर तीखे प्रहार, भाजपा के मुकाबले चवन्नी हिस्सा भी कार्य नहीं करा पाई कांग्रेस सरकार

सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान बीएसेफ के द्वारा किया गया। साथ मे बच्चो के द्वारा देश भक्ति से जुड़ी प्रस्तुति भी दिया। कार्यक्रम के सोमदेव नायक, प्राचार्य थानु राम सिन्हा, सुमंत सिन्हा, रश्मि साहू ने भी संबोधित किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU