Collector : कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर सिकल सेल उन्मूलन प्रचार-प्रसार वाहन को किया रवाना, देखिये VIDEO

Collector :

Collector : कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर सिकल सेल उन्मूलन प्रचार-प्रसार वाहन को किया रवाना

 

 

Collector : सक्ती !   बुधवार को विश्व सिकल सेल दिवस पर कलेक्टर अमृत विकास तोपनो और विभिन्न जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में सिकल सेल की स्क्रीनिंग एवं जागरूकता हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर तोपनो ने सिकल सेल रोग के पहचान, निदान एवं रोकथाम के लिए जन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में रैनखोल निवासी आदिवासी अमित राय, धनी राय, जय सिंह और श्री बीरबल सहित अन्य विभिन्न हितग्राहियों को सिकल सेल पहचान कार्ड वितरित किया गया l कार्यक्रम का आयोजन जिला स्वास्थ्य विभाग और आदिवासी विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Collector :  विश्व सिकल सेल दिवस पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने कहा कि सिकल सेल रोग के लक्षण, जांच एवं उपचार के लिए भारत सरकार के निर्देशानुसार सिकल सेल दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिकल सेल की जांच के लिए जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करें। उन्होने सिकल सेल के रोग के लक्षण के बारे में जानकारी दी और लक्षण होने की स्थिति में स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क जांच कराने जिलेवासियों से आग्रह किया।

इसी प्रकार कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य  सिदार ने कहा कि गाँव-गाँव में आमजन के स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने में मितानिनो का विशेष योगदान है। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लोंगों को बताना, समझाना और जागरुक करना बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। जिसे मितानिनो द्वारा जिले में बेहतर ढंग से किया जा रहा है।

 

जनपद पंचायत अध्यक्ष राजेश राठौर ने सभी लोंगों को सिकल सेल से बचाव और रोकथाम के लिए जाँच कराने और दूसरों को भी प्रेरित करने कहा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरज सिंह राठौर ने बताया की सक्ती जिले में अब सिकल सेल की दवाए उपलब्ध है। उन्होंने बताया की सिकल सेल एनीमिया एक अनुवांशिक बीमारी है, जो की पीढ़ी दर पीढ़ी विस्तारित होती है। उन्होंने बताया की सिकल सेल का अर्थ है हंसिया कार रेड ब्लड सेल l

 

Collector :  हंसियाकार रेड ब्लड सेल महीन रक्त कोशिकाओं को बाधित कर देता है, जिससे सिकल सेल मरीज के तिल्ली में सुजन, तेज दर्द, कोहनी घुटने में दर्द, तेज बुखार के लक्षण आते है। इस बीमारी के रोकथाम हेतु आवश्यक है- जेनेटिक सलाह इसकी मदद से इस बीमारी विस्तार पर अंकुश लगाया जा सकता है l विवाह पूर्व अपना सिकल सेल जेनेटिक सलाह नजदीकी सिकल सेल जांच एवं परामर्श केंद्र में अवश्य कराए l उन्होंने बताया कि सीएचसी सक्ती में सिकल सेल जांच एवं परामर्श केंद्र के साथ-साथ रक्त संग्रहण केंद्र संचालित है। जिसका लाभ जिले के नागरिक ले सकते है l

इसके साथ ही आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सिकल सेल का जाँच भी किया गया l

विश्व सिकल सेल दिवस पर लोगों को बताया गया कि हीमोग्लोबिन हमारे शरीर में सभी कोशिकाओं तक पर्याप्त ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करता है लेकिन सिकल रोग में यह काम बाधित हो जाता है। यह एक अनुवांसिक रोग है। भूख न लगना, हल्का एवं दीर्घ कालीन बुखार रहना, थकावट, त्वचा एवं आंखों मे पीलापन (पीलिया), बार बार पेशाब आना व मूत्र में गाढ़ापन, तिल्ली में सूजन, चिड़चिड़ापन और व्यवहार में बदलाव, वजन और उंचाई सामान्य से कम, हांथ-पैरों में सूजन, सांस लेने में तकलीफ, हड्डियों और पसलियों में दर्द होना इस रोग का लक्षण है।

New academic session : नवीन शिक्षा सत्र की तैयारी हेतु विकासखंड स्तरीय आवश्यक बैठक रखी गई

 

यदि उक्त लक्षण है तो स्वास्थ्य केंदों में नि:शुल्क जांच कराएं, इसके साथ ही पानी अधिक मात्रा में पिए, दैनिक आहार कि आदतों में संशोधन करे, शांत चित्त रहे एवं आराम करें, अत्यधिक तापमान से बचे, संक्रमण से बचें, नियमित जांच कराएं, नियमित योग करें, विवाह पूर्व सिकल सेल जांच कराएं। अधिक मात्रा में फाइबर एवं रेशेदार आहार लें। तेल और वसायुक्त मसालेदार खाद्य पदार्थों से परहेज करें, अधिक प्रोटीन वाले आहार ले एवं एंटीऑक्सीडेंट युक्त आहार चुने। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अमर जांगडे, विभिन्न मितानिन कार्यकर्ता, बी.सी. और विभिन्न हितग्राही उपस्थित थे l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU