Shaurya Smriti Cup Dantewada 2024 : शौर्य स्मृति कप दंतेवाड़ा 2024 टूर्नामेंट का समापन समारोह संपन्न हुआ, आइये देखे VIDEO

Shaurya Smriti Cup Dantewada 2024 :

नितेश मार्क 

 

Shaurya Smriti Cup Dantewada 2024 :  शौर्य स्मृति कप दंतेवाड़ा 2024 टूर्नामेंट का समापन समारोह संपन्न हुआ

 

 

 

Shaurya Smriti Cup Dantewada 2024 :  दंतेवाड़ा /जिले को नक्सलमुक्त करने के दौरान अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में पुलिस एवं जिला प्रशासन के तत्वधान में शौर्य स्मृति कप का आयोजन किया गया।

बता दे के सिविक एक्शन के तहत इस टूर्नामेंट को आयोजित किया गया था, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य दंतेवाड़ा जिले के दुरस्त अंदरूनी ग्रामों के लोगो को खेल भावना जागृत करते हुए समाज की मुख्य धारा से जोड़ना था।

इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया,ग्राम मालेवाही , अरनपुर, मार्जुम , नीलायवा, नहाड़ी, आरबे, तुमनार, तुमरीगुंडा, पुरनतराई , पोंदुम, एयरपुंड जैसे सुदूर अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित ग्राम के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

इस आयोजन में खेल भावना जागृत करने के साथ साथ विभिन्न जागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिसमे नक्सल समर्पण नीति व लोन वर्राटू अभियान के तहत समर्पण करने पर मिलने वाली सुविधाएं, नियाद नेल्लनार के तहत ग्रामों में सुविधाओं का विस्तार, साइबर जागरूकता, यातायात नियमों की जानकारी, अभिव्यक्ति ऐप, नवीन कानून की जानकारी साझा की गई ।

 

Shaurya Smriti Cup Dantewada 2024 : टूर्नामेंट का फाइनल मैच गीदम और डीआरजी के मध्य खेला गया जिसमे डीआरजी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खो कर 64 रन बनाए, और गीदम की टीम को 65 रनो का लक्ष्य दिया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी गीदम की टीम को शुरुवाती झटके लगे पर उसके बाद गीदम के बल्लेबाज देवेंद्र कश्यप और आशीष मंडावी ने पारी को संभाला और अपने टीम को जीत की ओर ले गए, इस रोमांचक मुकाबले को गीदम की टीम ने 1 बॉल शेष रहते 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।

 

बता दे कि इस टूर्नामेंट में *प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपए व कप एवं द्वितीय पुरस्कार 1 लाख रुपए व कप था, साथ ही साथ बेस्ट बैट्समैन , बेस्ट बॉलर, मैन ऑफ द सीरीज को ट्रॉफी और मॉडर्न साइकिल दिया गया।

 

 

फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच गीदम के अनिल को दिया गया जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए।

 

टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन के रूप में किरंदुल के गौरव चौहान को चुना गया , वही बेस्ट बॉलर के रूप में डीआरजी के लोकेश ठाकुर को चुना गया और टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज का खिताब पुलिस लाइन टीम के रवि ठाकुर ने अपने नाम किया जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में हरफनमौला खेल दिखाया।

 

फाइनल मैच से पहले जनप्रतिनिधि XI और जिला प्रशासन – पुलिस के मध्य सद्भावना मैच खेला गया , जिसमे प्रशासन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 10 ओवर में 67 रन बनाए, जनप्रतिनिधि XI ने इस मैच को अंतिम ओवर की एक गेंद रहते 2 विकेट से जीता।

 

Shaurya Smriti Cup Dantewada 2024 : समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दंतेवाड़ा विधायक माननीय चैतराम अटामी, नन्द लाल मुड़ामी प्रदेश महासचिव अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा, विश्वतोष चतुर्वेदी, कमलोचन कश्यप डीआइजी दंतेवाड़ा रेंज, विकास कठेरिया डीआइजी सीआरपीएफ , मयंक चतुर्वेदी जिलाधीश दंतेवाड़ा,  गौरव राय पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा, कुमार बिस्वरंजन सीईओ जिला पंचायत दंतेवाड़ा, स्मृतिक राजनला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं राम बर्मन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा , नसरूल्लाह सिद्दीकी उप पुलिस अधीक्षक, आशीष कुमार नेताम उप पुलिस अधीक्षक , सुशील नौटियाल रक्षित निरीक्षक दंतेवाड़ा एवं जिले के गणमान्य नागरिक एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।

 

Chhattisgarh Vision : राज्य स्थापना दिवस पर जनता को समर्पित होगी अमृत कालः छत्तीसगढ़ विजन 

 

•इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण क्रिकहीरोज ऐप एवं यूट्यूब पर किया गया जिसे लगभग 17 हजार से अधिक दर्शकों के द्वारा देखा गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU