Indian National Shooting Team : भारतीय राष्ट्रीय शूटिंग टीम के ट्रायल में नगर की बेटी फ़ाईज़ा मेमन का चयन

Indian National Shooting Team :

Indian National Shooting Team :   नगर की बेटी ने संगीत नगरी को किया गौरवान्वित

Indian National Shooting Team :   पूर्व में फ़ाईज़ा छत्तीसगढ़ की एयर पिस्टल में 2 कैटेगरी में गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी

 

 बड़ी उपलब्धि से भारतीय राष्ट्रीय शूटिंग टीम के ट्रायल में हुआ चयन

 

 

 

Indian National Shooting Team :  खैरागढ़. नगर के प्रसिद्ध व्यापारी एवं समाजसेवी आबिद मेमन की बेटी फ़ाईज़ा मेमन ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूट कैटेगरी में 600 में से 549 अंक हासिल किया है और भारतीय राष्ट्रीय शूटिंग टीम के ट्रायल में उनका चयन हो गया है. इस बड़ी कामयाबी को हासिल कर केसीजी जिले के संगीत नगरी खैरागढ़ की होनहार बेटी फ़ाईज़ा मेमन ने नगर सहित पूरे जिले को गौरवान्वित किया है.

 

Indian National Shooting Team : गौरतलब है कि नेशनल राइफ़ल एसोसिएशन इंडिया नई दिल्ली द्वारा 22वीं कुमार सुरेन्द्रा सिंह नेशनल शूटिंग चैंपियनशीप भोपाल म.प्र. में विगत दिनों आयोजित की गई थी और इस नेशनल चैंपियनशीप में देश भर के तकरीबन सभी राज्यों से 500 से भी ज़्यादा निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था और हमारे नगर की 16 वर्षीय होनहार बेटी फ़ाईज़ा मेमन ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी कड़ी मेहनत व लगन से उसने 10 मीटर एयर पिस्टल शूट कैटेगरी में 600 में से शानदार 549 अंक प्राप्त कर भारतीय राष्ट्रीय शूटिंग टीम में ट्रायल के लिए अपनी काबिलियत से जगह बनाई.

 

पाठकों को बता दे कि बचपन से हर गतिविधियों में मेधावी रही फ़ाईज़ा मेमन वर्तमान में अपने पिता और खैरागढ़ में नेक कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले यहां के प्रसिद्ध समाजसेवी व हार्डवेयर एवं टाइल्स व्यापारी आबिद मेमन के साथ रायपुर में रहती है और वही शिक्षा भी अर्जित कर रही है और पूर्व में फ़ाईज़ा छत्तीसगढ़ की एयर पिस्टल में 2 कैटेगरी में गोल्ड मेडलिस्ट भी रही है.

 

इस अभूतपूर्व उपलब्धि को अपने निश्चित लक्ष्य एवं जुनून से हासिल करने वाली खैरागढ़ की होनहार बेटी फ़ाईज़ा ने अपनी इस बड़ी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अपने कोच गोपाल दुबे को दिया है और वर्तमान में फ़ाईज़ा अपनी पढ़ाई के साथ-साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम रायपुर में स्थित शूटिंग अकादमी में अनवरत प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रही है.

 

Khairagarh Muslim Society : मुल्क की खुशहाली की दुआ के साथ मनाया गया ईद-उल -अज़हा पर्व

फ़ाईज़ा की इस बड़ी कामयाबी पर उनकी दादी हाजियानी हाजरा बाई मेमन, मां डॉ. सना मेमन, बड़ी बहन फलक मेमन, भाई अलिफ मेमन व सभी परिजनों एवं जिला पत्रकार संघ उपाध्यक्ष एवं जिला केसीजी मुस्लिम समाज सचिव मो. याहिया नियाज़ी सहित सभी शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU