Telecom company Reliance Jio : जियो के प्लान में 25 प्रतिशत तक की वृद्धि

Telecom company Reliance Jio :

Telecom company Reliance Jio : जियो के प्लान में 25 प्रतिशत तक की वृद्धि

 

Telecom company Reliance Jio : नयी दिल्ली  !  देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलांयस जियो ने अपने सभी प्लान की कीमतों में 12.5 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक की बढोतरी करने के साथ ही नये प्लान भी लाँच करने की घोषणा की है। यह वृद्धि 3 जुलाई से प्रभावी होगी।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि वर्तमान प्लान का उपयोग कर रहे ग्राहकों पर यह वृद्धि अभी प्रभावी नहीं होगी और जियो भारत या जियो फोन वर्तमान प्लान में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कंपनी ने पोस्टपेड प्लान में भी बढोतरी की है। 299 रुपये वाला प्लान अब 349 रुपये का और 399 रुपये वाला प्लान अब 449 रुपये का हो गया है।

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष आकाश एम अंबानी ने कहा, “नए प्लान की शुरुआत उद्योग में नवाचार को आगे बढ़ाने और 5जी और एआई तकनीक में निवेश के माध्यम से सतत विकास को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है। सर्वव्यापी, उच्च-गुणवत्ता वाला, किफायती इंटरनेट डिजिटल इंडिया की रीढ़ है और जियो को इसमें योगदान देने पर गर्व है। जियो हमेशा अपने देश और ग्राहक को सबसे पहले रखेगा और भारत के लिए निवेश करना जारी रखेगा।”

Telecom company Reliance Jio :  कंपनी ने कहा कि 155 रुपये वाला मासिक प्लान अब 189 रुपये का हो गया है। इसी तरह से 209 वाला प्लान 249 रुपये का, 239 वाला प्लान 299 रुपये का, 299 रुपये वाला अब 349 रुपये का, 349 रुपये वाला अब 399 रुपये का और 399 रुपये वाला अब 449 रुपये का हो गया है। इसी तरह से 479 वाला द्विमासिक प्लान अब 579 रुपये और 533 रुपये वाला अब 629 रुपये का हो गया है।

कंपनी ने कहा कि त्रिमासिक प्लान में भी वृद्धि की गयी है और 395 रुपये वाला प्लान अब 479 रुपये का, 666 रुपये वाला अब 799 रुपये का, 719 रुपये वाला अब 859 रुपये का और 999 रुपये वाला प्लान 1199 रुपये का हो गया है। इसी तरह से 1559 रुपये वाला वार्षिक प्लान अब 1899 रुपये और 2999 रुपये वाला अब 3599 रुपये का हो गया है।

 

CBI Breaking : नीट प्रश्न-पत्र लीक मामले मे 13 अभियुक्तों से जेल में होगी पूछताछ, सीबीआई ने दो और को भेजा जेल

इसके साथ ही एड ऑन टैरिफों में भी वृद्धि की गयी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU