You are currently viewing Heavy rain बस्तर में भारी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित, सभी प्रमुख नदियां उफान पर
Heavy rain बस्तर में भारी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित, सभी प्रमुख नदियां उफान पर

Heavy rain बस्तर में भारी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित, सभी प्रमुख नदियां उफान पर

Heavy rain छत्तीसगढ़ का तेलंगाना से सड़क संपर्क टूटा

Heavy rain जगदलपुर . छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त है तथा इन्द्रावती, सबरी, संकनी, डंकनी सहित छोटे नदी नाले उफान पर है।

 

Heavy rain भारी बारिश के चलते छत्तीसगढ़ का तेलंगाना से सड़क संपर्क टूट गया है। वहीं तीन दिनों से हैदराबाद से रायपुर जाने वाले विमान मौसम के कारण नहीं पहुंच पा रहें हैं।


Heavy rain कोंटा के अनुभागीय दंडाधिकारी वामन सिंह नेताम ने बताया कि सबरी नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। एेहतियात के तौर पर इलाके की निगरानी की जा रही है।

सबरी नदी का जल स्तर अभी 9 मीटर है, जो कि खतरे के निशान से कम है। उन्होने बताया कि गोदावरी नदी का जल स्तर बढ़ जाने से तेलंगाना से छत्तीसगढ का संपर्क टूट चुका है।

Heavy rain गोदावरी नदी का जल स्तर 51 मीटर ऊपर है, जो खतरे के निशान के करीब है। बस्तर स्थित इन्द्रवती तथा उसके सहायक नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है

जगदलपुर से हैदराबाद जाने वाली विमान सेवा पिछले तीन दिनों से बंद है। उधर, बीजापुर जिले मे नदी नाले उफान पर हैं।

ALSO READ : lytro श्रीलंका में अगस्त तक गैस की कमी नहीं होगी लेकिन विरोध प्रदर्शन जारी है

मिगांचल नदी में कडेनार का युवक दो दिन पहले नदी पार करते हुए लपता हो गया, जिसकी खोजबीन गोताखोर आज भी कर रहें हैं।

ALSO READ :https://jandhara24.com/news/105973/world-population-day-2022-this-day-is-celebrated-to-make-aware-about-the-increasing-population/

Leave a Reply