You are currently viewing TEACHERS शिक्षकों का प्रशिक्षण शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार संपन्न
TEACHERS शिक्षकों का प्रशिक्षण शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार संपन्न

TEACHERS शिक्षकों का प्रशिक्षण शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार संपन्न

TEACHERS गुजरा जोन स्तरीय नवा जतन प्रथम चरण माध्यमिक शाला का प्रशिक्षण संपन्न

TEACHERS धमतरी। गुजरा जोन स्तरीय नवा जतन माध्यमिक स्तर के शिक्षकों का प्रशिक्षण शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कोरोना काल में स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हुआ जिसके कारण बच्चों के स्तर में काफी गिरावट आई है, ऐसे बच्चे जिनका स्तर कक्षा स्तर में नहीं है उन्हें कक्षा स्तर में लाने हेतु शिक्षकों का प्रशिक्षण जोन स्तरीय कार्य योजना निर्माण कर प्रत्येक विद्यालय में 50 शिक्षकों को प्रथम चरण में व शेष बचे शिक्षकों को द्वितीय चरण में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

TEACHERS इसी कड़ी में गुजरा जोन में स्थित प्राथमिक शाला गुजरा के शाला भवन में दो दिवस भाषा शिक्षण बुनियादी साक्षरता व दो दिवस गणित में बुनियादी संख्या ज्ञान पर मास्टर ट्रेनर हरेश कलवानी माध्यमिक शाला खम्हरिया पुष्प लता साहू प्राथमिक शाला खम्हरिया व राहुल सर अजीम प्रेमजी फ ाउंडेशन के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ।

TEACHERS सभी शिक्षकों के द्वारा नवा जतन के 6 उद्देश्य को लेकर विस्तृत चर्चा कर गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की स्तर में सुधार हेतु रणनीति तैयार कर शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया, प्रशिक्षण में चर्चा के बिंदु इस प्रकार हैं।

also read : CBI सीबीआई ने अवैध रूप से जब्त किया कार्ति की बेटी का लैपटॉप: वकील

TEACHERS कोरोना काल में किए गए प्रयास, बच्चों को खुद से करने के लिए अवसर, आनंददायी वातावरण का निर्माण, अध्ययन को चुनौतियों से जोडऩा, बच्चों की जिज्ञासा का सम्मान, हर बच्चे के पृष्ठभूमि पर चर्चा, लाइब्रेरी का नियमित उपयोग, पियर लर्निंग, विषय मित्र, स्तर अनुसार बच्चों का समूह निर्माण, बच्चों को कक्षा में किस प्रकार पढ़ाई कराई जाए, आदर्श पाठ योजना निर्माण के बेहतर तरीके पर चर्चा, शिक्षको को समूह में बांट कर प्रत्येक समूह को प्रस्तुतीकरण अवसर देकर पाठ योजना निर्माण का करने के तरीके पर चर्चा किया गया।

also read : https://jandhara24.com/news/105907/rain-wreaks-havoc-in-bastar/

प्रशिक्षण को सफल बनाने में संकुल समन्वयक हेमेश्वर सोनवानी- डोमा, लोकेश पांडे -कुर्रा, योकेश साहू- कुरमातराई ,ज्ञानेश सिन्हा- देमार, हरिशंकर ध्रुव- बागतराई, नरेश कुमार ध्रुव प्रधान पाठक माध्यमिक शाला- गुजरा, रोहित साहू प्रधान पाठक प्राथमिक शाला- गुजरा, संकुल प्राचार्य डोमा- आर के साहू के विशेष मार्गदर्शन में प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

Leave a Reply