Teacher’s retirement शिक्षक के सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

Teacher's retirement

Teacher’s retirement प्रधान पाठक के 40 वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण


Teacher’s retirement राजनांदगांव– जिले अंतर्गत छुरिया ब्लाक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक  अलखराम साहू के 40 वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण करने पश्‍चात् सेवानिवृति उपरांत विद्यालय परिसर में भव्‍य विदाई सह सम्मान समारोह का कार्यक्रम बहुत ही भव्य रूप बाजे गाजे के साथ शिक्षकों के साथ मिलकर स्कूली बच्चों व ग्रामीणें के द्वारा पूरे गांव में भ्रमण कराया गया और गांव वालों के द्वारा घर के बाहर दिप कलश प्रज्वलित कर स्वागत किया गया। उक्‍त कार्यक्रम शाला परिवार,संकुल परिवार,व ग्रामवासियों के द्वारा संयुकत रूप से आयोजन किया गया ।

Teacher’s retirement इस कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि सेवानिवृत प्रधान पाठक अलख राम साहू, अध्‍यक्षता  छन्‍नीचंदू साहू विधायक, विशिष्‍ट अतिथि अंगेश्‍वर देशमुख जिला पंचायत सदस्‍य,  कांति भंडारी जिला पंचायत सदस्‍य, देव पंद्रो जनपद सदस्‍य, ओमप्रकाश पडोति जनपद सदस्‍य,  मीना गोसवामी संकुल प्राचार्य, पी.डी.साहू विकासखंड स्‍ञोत समन्‍वयक,  हेमा नेताम सरपंच, संतराम रावटे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

Teacher’s retirement आयोजित समारोह को कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्‍य  कांति भंडारी ने संबोधित करते हुये कहा कि सेवानिवृत प्रधान पाठक अलख राम साहू के द्वारा विद्यालय में शिक्षा के प्रति ईमानदारी पूर्वक किये कार्य, मधुर स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा का चर्चा किये । सरपंच श्रीमती हेमा नेताम ने शिक्षक के सौम्‍य व्‍यवहार, अध्‍यापन शैली व शाला परिसर के गतिविधियां सदैव यादगार होने की बात की ।

Teacher’s retirement शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों से कभी सेवानिवृत्त नहीं होता – विधायक शासकीय सेवा के पदीय दायित्वों से निवृत्त होता है। सेवानिवृत्ति के बाद समाज को शिक्षक की ज्यादा आवश्यकता होती है। शिक्षा व छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों के प्रति जो व्यवहार और शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने में रहा उसे कदापि भुलाया नहीं जा सकता है.

उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे अनुभवी योग्य शिक्षक से शिक्षा जगत और समाज दोनों में एक बेहतर संदेश जाता है।तत्‍पश्‍चात् ग्रामवासियों के द्वारा शास.हाई स्‍कूल चारभांठा व प्राथमिक शाला चारभांठा में बाउंडीवॉल की मांग की गई जिसे अतिशीघ्र मांग पूर्ण करने की घोषणा की गई।

विदाई समारोह के मौके पर विकासखंड स्‍ञोत समन्‍वयक पी.डी.साहू ने कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय परिवार के सदस्यों ने सेवानिर्वित्त प्रधान पाठक श्री अलख राम साहू जी की तारीफ करते हुए कहा कि सेवा में आने वाला का सेवानिवृत होना एक परंपरा है। जिसका हर किसी को पालन करना ही है। इनका शिक्षको और छात्रों से हमेशा मधुर संबंध बना रहा ।

आज इनका विद्यालय से जाना हम सबों के लिए काफी दुखदायी है। वहीं उपस्थित गणमान्‍य लोगों ने उनसे कहा कि आप समय-समय पर विद्यालय आते रहें, आप हमारे वरिष्ठ हैं, हमें आपके मार्गदर्शन की जरूरत है, हम आपसे आशा करते हैं कि हमें आपका मार्गदर्शन सदैव मिलता रहेगा।

Teacher’s retirement सबने उनकी दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की कामना किया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक बी.आर. खेब्रागढे, आनंद खंडेलवाल, पुष्‍पा चुरेन्‍द्र, जानूराम, मुकेशमून देवेन्‍द्र साहू, भागचंद पटेल, हिरामन सिन्‍हा, शारदा भुआर्य, प्रीतम दुबे, मनोज चंद्राकर, राम अधार नायक सहित संकुल के समस्‍त शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र छात्रा और गणमान्य लोगों के द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक को माला पहना कर शाल ओढ़ाकर कई उपहार डायरी, बुके, गुलदस्ता आदि भेंट किया सम्मानित किए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU